Advertisement

टेक न्यूज़

नए बैटल रॉयल गेम के लिए हो जाइए तैयार! PUBG 2 बेहतर ग्राफिक्स के साथ जल्द हो सकता है रिलीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/6

PlayerUnknown’s Battlegrounds या PUBG मोबाइल काफी पॉपुलर बैटर रॉयल गेम है. सबसे पहले PUBG को पीसी और कंसोल के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन इसके मोबाइल वर्जन को काफी लोकप्रियता मिली. पबजी मोबाइल को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था. 

  • 2/6

इसके भारतीय अवतार Battlegrounds Mobile India को डेवलपर्स ने लॉन्च किया था. अब PUBG New State को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें काफी एडवांस वेपन्स और मॉडर्न-डे सेटिंग्स दिए गए हैं. पबजी मोबाइल अभी भी दूसरे देशों में खेलने के लिए उपलब्ध है. 

  • 3/6

अब एक रिपोर्ट के अनुसार Krafton इसके सीक्वल पर काम कर रहा है. लीकर PlayerIGN के अनुसार Krafton Amsterdam टेक्निकल आर्ट डायरेक्टर और टेक्निकल एनिमेटर को एक नए प्रोजेक्ट के लिए हायर कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/6

Alt Char की रिपोर्ट के अनुसार पहले से मौजूद बैटर रॉयल गेम की जगह PUBG 2 एक सेपरेट गेम हो सकता है. लीकस्टर ने ये भी बताया है कि Krafton ने एक इंटरनल मीटिंग में PUBG से Unreal Engine 5 में अपग्रेड करने की बात कही है. 

  • 5/6

PUBG सीक्वल पर लीकस्टर ने की डिटेल्स शेयर की है जबकि, क्राफ्टन ने इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है अगर ये पहले से मौजूद गेम के लिए इंजन अपडेट है तो ये Overwatch 2 जैसा हो सकता है. 

  • 6/6

Unreal Engine 5 में अपग्रेड करने का मतलब प्लेयर्स PUBG पर बेहतर ग्राफिक्स और नए एलिमेंट्स देख सकते हैं. इस अपडेट को पहले पीसी और कंसोल के लिए जारी किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार PUBG 2 के लिए साल 2022 तक इंतजार करना पड़ सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement