PUBG: New State के रिलीज को लेकर फिर से एक नई रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है इस गेम को दीवाली से पहले रिलीज किया जा सकता है. इसे पहले कई लोग अनुमान लगा रहे थे कि इस गेम को सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है.
नई रिलीज डेट ऐपल ऐप स्टोर के PUBG: New State लिस्टिंग के कारण पता चली है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. गेम PUBG Mobile का सीक्वल है. भारत में पबजी मोबाइल को Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च किया गया था.
PUBG: New State को साल 2051 में सेट किया गया है. इसमें कई एडवांस और फ्यूचरिस्टिक वेपन्स दिए गए हैं. जब आप PUBG: New State को ऐप स्टोर पर प्री-रजिटर करते हैं तो आपको एक अनाउंसमेंट दिखाई देता है.
लोगो के नीचे लेफ्ट साइड में कहा जाता है कि ये गेम 31 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया जा सकता है. ये डेट ज्यादातर सही होती है क्योंकि ऐपल डेवलपर से रिलीज को लेकर पहले जानकारी हासिल कर लेता है. ये केस गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है.
अगर ये डेट सही है तो Battlegrounds Mobile India रिलीज के 4 महीने बाद हमें Krafton का एक और गेम देखने को मिल सकता है. लिस्टिंग में ये भी कहा गया है कि इसे बिना किसी नोटिस के चेंज किया जा सकता है और फाइनल प्रोडक्ट अलग हो सकता है.
इसका मतलब Krafton गेम में रिलीज से पहले बदलाव कर सकता है. बदलाव को लिस्टिंग के जरिए नहीं बताया जाएगा. PUBG: New State के रिलीज को लेकर इससे पहले IGN India ने रिपोर्ट किया था कि इसे भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है.