Realme 8 सीरीज को भारत में आज यानी 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट को बाकी इवेंट्स की तरह वर्चुअल तरीके से किया जाएगा. नई Realme 8 सीरीज के तहत Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस इवेंट में कुछ और स्मार्ट प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. Realme 8 Pro को 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Realme 8 सीरीज को आज भारत में 7:30pm को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग यूट्यूब पर रियलमी इंडिया ऑफिशियल चैनल के जरिए की जाएगी. इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
फिलहाल कंपनी ने Realme 8 और Realme 8 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, आपको बता दें पिछले साल सितंबर में Realme 7 सीरीज को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ऐसे में Realme 8 सीरीज की भी शुरुआती कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है.
Realme 8 और Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme 8 में 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.
वहीं, Realme 8 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है. नई सीरीज के इस मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है.
साथ ही कंपनी ने ये भी बता दिया है कि Realme 8 और Realme 8 Pro में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 मिलेगा. बाकी जानकारियों के लिए इवेंट शुरू होने का इंतजार करना होगा.