Realme ने घोषणा की है कि Realme 8 सीरीज को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत Realme 8 और 8 Pro की लॉन्चिंग की जाएगी. साथ ही रियलमी की इस नई सीरीज को UK, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन में भी लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 7.30 PM IST से होगी. कंपनी द्वारा जारी किए गए बैनर के मुताबिक, Realme 8 Pro फोटोग्राफी के लिए खास होगा.
रियलमी ने पहले की कंफर्म कर दिया है कि Realme 8 में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, Realme 8 Pro में 108MP का कैमरा मौजूद होगा. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने नई सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स के लिए 15 मार्च से 22 मार्च के बीच इनफिनिटी सेल की घोषणा भी की है. इस दौरान ग्राहक फोन को प्रीबुक कर सकेंगे.
Realme 8 सीरीज को 24 मार्च को 7:30 pm IST को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के जरिए की जाएगी. Realme ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किया है. इससे ये साफ है कि लॉन्च के बाद इस सीरीज की बिक्री रियलमी की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी की जाएगी.
एक पुराने लीक के मुताबिक Realme 8, 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आएगा और ये साइबर सिल्वर और साइबर ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद होगा. वहीं, Realme 8 Pro को लेकर जानकारी मिली है कि ये 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले वेरिएंट्स में आएगा और ये इनफिनिटी ब्लैक, इनफिनिटी ब्लू और इल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन में मौजूद रहेगा.
Realme 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 6.4-इंच सुपर AMOLED स्क्रीन, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.
दूसरी तरफ Realme 8 Pro की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4500mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 108MP कैमरा मिलेगा.