Advertisement

टेक न्यूज़

Realme Watch S का ये नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, 7 जून से होगी बिक्री

aajtak.in
  • नर्ई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/6

Realme ने अपनी Realme Watch S स्मार्टवॉच का नया सिल्वर कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. रियलमी की इस स्मार्टवॉच को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च से अब तक ये वॉच ब्लैक कलर बॉडी में उपलब्ध थी. हालांकि, ग्राहकों के पास इसके लिए ब्राउन, ब्लू और ग्राीन कलर बैंड के ऑप्शन थे. साथ ही वीगन लेदर स्ट्रैप का भी.

  • 2/6

Realme Watch S के इस नए वेरिएंट की सेल 7 जून से शुरू होगी. ग्राहक इस फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इस नए वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. नए वेरिएंट में कलर चेंज के अलावा बाकी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे.

  • 3/6

Realme Watch S के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच ऑटो ब्राइटनेस फीचर के साथ आती है. साथ ही डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट भी मिलता है.

Advertisement
  • 4/6

रियलमी की ये वॉच 16 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इन मोड्स में इनडोर रन, आउटडोर साइकल, स्ट्रेंथ, ट्रेनिंग, फुटबॉल और योग के नाम शामिल हैं. Realme Watch S की बैटरी 390mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 15 दिन तक चलाया जा सकता है.

  • 5/6

इस वॉच को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने के लिए दो घंटे का समय लगता है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए इसमें PPG सेंसर मौजूद है. साथ ही ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए इसमें SpO2 सेंसर भी मिलता है.

  • 6/6

साथ ही Realme Watch S स्लीप पैटर्न पर ट्रैक कर सकती है और ये पेयर्ड फोन से नोटिफिकेशन्स भी देती है. ये वॉच IP68 रेटेड है. यानी ये 1.5 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस देती है. हालांकि, इसे स्विमिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Advertisement
Advertisement