Realme ने भारत में अपने नए बजट ईयरफोन्स Realme Buds 2 Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को Realme Buds Neo के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इनमें 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.
Realme Buds 2 Neo की कीमत 499 रुपये रखी गई है और इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है. ग्राहक इसे 1 जुलाई यानी आज से ही रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Realme Buds 2 Neo के फीचर्स
Realme Buds 2 Neo में हर ईयरबड में 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक ये डीप बेस के साथ क्लियर साउंड डिलीवर करेंगे.
नए ईयरफोन्स में 90-डिग्री एंगल वाला ऑडियो जैक दिया गया है. कंपनी ने कहा कि ऐसा गेमिंग के दौरान कंफर्ट देने के लिए किया गया है. इन-लाइन रिमोट में सिंगल बटन दिया गया है. इसका इस्तेमाल कनेक्टेड डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है.
इसमें HD माइक्रोफोन भी दिया गया है. इसका इस्तेमाल यूजर्स कॉल रिसीव करने के लिए कर पाएंगे. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने आज किए वर्चुअल इवेंट में अपने नए टेक लाइफ ब्रैंड DIZO का डेब्यू भी भारत में किया है.
नए सब ब्रैंड के तहत कंपनी ने DIZO Wireless ईयरफोन्स और DIZO GoPods D ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 1499 रुपये और 1599 रुपये रखी गई है.