Advertisement

टेक न्यूज़

Narzo 30 5G और नए स्मार्ट TV के साथ भारत में 24 जून को लॉन्च होगा Realme Buds Q2

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/6

Realme Buds Q2 को भारत में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा. इसी दिन कंपनी Realme Narzo 30 सीरीज और 32-इंच Realme Smart Full-HD TV की भी लॉन्चिंग करेगी. इन TWS ईयरफोन्स को अप्रैल में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था और अब इन्हें भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है Buds Q2 के इंडियन मॉडल में ANC का फीचर मिलेगा.

  • 2/6

Realme Buds Q2 को भारत में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है. टीजर इमेज से पता चल रहा है कि ईयरबड्स वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकते हैं. साथ ही यहां ANC दिए जाने की भी बात लिखी गई है.

 

  • 3/6

Realme Buds Q2 समेत बाकी प्रोडक्ट्स के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 24 जून को दोपहर 12.30 बजे से होगी. इस इवेंट में Buds Q2 के अलावा  Realme Narzo 30, Realme Narzo 30 5G और Realme 32-इंच फुल-HD स्मार्ट TV को भी लॉन्च किया जाएगा. कीमत की बात करें तो Realme Buds Q2 को पाकिस्तान में PKR 5,999 (लगभग 2,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
  • 4/6

Realme Buds Q2 के फीचर्स

कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए एक पेज जारी किया गया है. इस पेज पर Buds Q2 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को देखा जा सकता है. कंपनी ने टीजर के जरिए कंफर्म कर दिया है कि Realme Buds Q2 में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया जाएगा. डिजाइन की बात करें तो ये पाकिस्तान के मॉडल जैसा ही दिखाई दे रहा है.

  • 5/6

कंपनी की वेबसाइट पर कंफर्म किया गया है कि इस अपकमिंग डिवाइस में पावरफुल R2 चिप होगा. Realme Buds Q2 में गेम मोड भी मिलेगा, जो 88ms तक लो लैटेंसी ऑफर करेगा. ये ऑडियो डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. ऐसे में इसे 10 मिनट चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

  • 6/6

Realme Buds Q2 में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक इस डिवाइस में यूजर्स को टोटल 28 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही बड्स में 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement