Realme Buds Q2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही डिवाइस में ऐप सपोर्ट और टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.
Realme Buds Q2 को साल 2020 में लॉन्च हुए Realme Buds Q के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. Buds Q2 की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 30 जून से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, रियमली की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे.
Realme Buds Q2 के स्पेसिफिकेशन्स
ये डिवाइस ANC के साथ आने वाले सबसे सस्ते ट्रू वायरलेस हेडसेट्स में से एक है. इससे पहले ANC कंपनी ने 3,299 रुपये में Realme Buds Air 2 को लॉन्च किया था. इसे एक्टिव ब्लैक और काम ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
ANC के साथ ही इन ईयरबड्स में रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है. Realme Buds Q2 एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. ऐप के जरिए यूजर्स बड्स के लिए खास सेटिंग कर सकेंगे. यूजर्स टच कंट्रोल्स सेटिंग्स को चेंज कर सकेंगे. साथ ही ऐप के जरिए गेमिंग मोड में जा सकेंगे और इक्वलाइज़र सेटिंग्स को भी चेंज कर सकेंगे.
Realme Buds Q2 में 88ms रिस्पॉन्स डिले के साथ लो-लैटेंसी मोड का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है. इसमें वॉयस कॉल्स के लिए डुअल-माइक्रोफोन नॉयज कैंसिलेशन भी है.
Realme Buds Q2 में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को टोटल 28 घंटे की बैटरी मिलेगी. यहां चार्जिंग केस में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, और SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट दिया गया है.