Realme आज भारत में अपने 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें से 2 वॉच हैं और तीन ऑडियो डिवाइसेज हैं. हम यहां तीन ऑडियो डिवाइसेज- Buds Wireless 2, Buds Wireless 2 Neo और Realme Buds Q2 Neo के बारे में बात करने जा रहे हैं.
Realme Buds Wireless 2 की कीमत भारत में 2,299 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 26 जुलाई से शुरू की जाएगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और चुनिंदा लोकल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. अर्ली बर्ड ऑफर के तहत शुरू में ग्राहक इसे 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Buds Wireless 2 Neo की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे रियलमी की साइट, ऐमेजॉन और लोकल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ऑफर के तहत ये ऐमेजॉन पर 1,399 रुपये में मिलेगा.
वहीं, Realme Buds Q2 Neo की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 29 जुलाई से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा लोकल स्टोर्स से की जाएगी. फ्लिपकार्ट से अर्ली बर्ड ऑफर के तहत ग्राहक इसे 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे.
Realme Buds Wireless 2 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Buds Wireless 2 में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर है और इसमें LDAC एडवांस्ड ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे खासतौर पर हाई रेजोल्यूशन ऑडियो ट्रैक्स पर बेटर साउंड क्वालिटी मिलेगी. साथ ही यहां AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट मौजूद है. इस नेकबैंड पैटर्न वाली ऑडियो डिवाइस में 13.6mm डायनैमिक ड्राइवर्स, 22 घंटे तक की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 88ms लो-लेटेंसी मोड और IPX5 वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है.
Realme Buds Wireless 2 Neo की बात करें तो इसमें 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स, 17 घंटे की बैटरी, फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC), IPX4 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट और 88ms लो-लेटेंसी का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही प्रोडक्ट्स iOS और एंड्रॉयड पर रिलयमी लिंक ऐप से पेयर होकर चलते हैं.
Realme Buds Q2 Neo के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के ईयरबड्स हैं. इनमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट दिया गया है. इन बड्स में 88ms लो-लेटेंसी के साथ गेमिंग मोड का भी फीचर मौजूद है. रियलमी लिंक ऐप के जरिए इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है.