Advertisement

टेक न्यूज़

Realme Dizo GoPods, GoPods Neo भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • 1/6

Realme टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड Dizo ने  भारत में आज अपने दो नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. ये दो नए ईयरबड्स Dizo GoPods और Dizo GoPods Neo हैं. दोनों ही बजट फ्रेंडली डिवाइसेज हैं.

  • 2/6

Dizo GoPods को स्मोकी ग्रे और क्रीम वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 3,299 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 6 सितंबर से खरीद पाएंगे. बाद में इसकी बिक्री चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी की जाएगी. पहली सेल में फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 2,999 रुपये में की जाएगी.

 

  • 3/6

Dizo GoPods Neo को डीप ब्लू और ऑरोरा कलर्स में पेश किया गया है. इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 10 सितंबर से फ्लिपकार्ट से की जाएगी. पहली सेल में ग्राहक इसे 2,299 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

Dizo GoPods Neo के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इन-ईयर डिजाइन, IPX5 सर्टिफाइड डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस, टच कंट्रोल्स, 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स, ANC (एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन), ENC (एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन), 28 घंटे तक की बैटरी और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है.

  • 5/6

इसी तरह Dizo GoPods के बारे में बात करें तो इंटेलीजेंट R2 चिप दिया गया है. इसके चार्जिंग केस की बैटरी 400mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक,  ये डिवाइस 25 घंटे तक चलेगी. वहीं, 10 मिनट चार्ज कर इसे 120 मिनट तक चलाया जा सकेगा. स्वेट रेसिस्टेंस के लिए ये IPX5 सर्टिफाइड है. साथ ही इसमें ANC, गेमिंड मोड और टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

  • 6/6

साथ ही आपको बता दें कंपनी ने इन नए TWS बड्स के अलावा DIZO Beard Trimmer Plus और DIZO Hair Dryer को भारत में लॉन्च किया है. दोनों की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 4 सितंबर से शुरू होगी. पहली सेल में इन्हें स्पेशल ऑफर के तहत क्रमश: 1,699 रुपये और 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement