Advertisement

टेक न्यूज़

Realme GT Neo 2 समेत ये नए प्रोडक्ट्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें इनके बारे में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
Realme Launch Event
  • 1/6

Realme GT Neo 2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी. इस इवेंट में कंपनी फोन के साथ-साथ एक नया ब्लूटूथ स्पीकर, Realme 4K Smart Google TV Stick स्ट्रीमिंग डिवाइस और कुछ गेमिंग एक्सेसीरीज लॉन्च किए जाएंगे.

Realme Launch Event
  • 2/6

Realme के आज होने वाले इवेंट की शुरुआत 12:30 PM IST से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल के जरिए की जाएगी. लॉन्च होने के बाद Realme GT Neo 2 को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. नए फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था.

Realme Launch Event
  • 3/6

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक डेडिकेटेड पेज पर बताया है कि Realme GT Neo 2 स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही यहां 65W सुपरडार्ट चार्ज का सपोर्ट मिलेगा. फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी. ये नया फोन 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा.

Advertisement
  • 4/6

साथ ही आपको बता दें इवेंट में Realme 4K Smart Google TV Stick, Realme Brick ब्लूटूथ स्पीकर, नियो कलर में Realme Buds Air 2, Realme Cooling Back Clip Neo, Realme Type-C SuperDart गेम केबल और Realme mobile गेम ट्रिगर को भी लॉन्च किया जाएगा.

  • 5/6

Realme 4K Smart TV Google Stick की बात करें तो ये भारत में पहली गूगल TV स्ट्रीमिंग डिवाइस होगी. इसमें TV से कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट मिलेगा. इसके जरिए यूजर्स नॉन-स्मार्ट TV को स्मार्ट TV बना पाएंगे. इसमें 4K स्ट्रीमिंग का भी सपोर्ट होगा. इसका मुकाबला Xiaomi Mi Box 4K और Amazon Fire TV 4K से रहेगा.

  • 6/6

इसी तरह Realme Brick ब्लूटूथ स्पीकर की बात करें तो ये 20W डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर, बेस रेडिएटर्स, 360 डिग्री स्टीरियो साउंड, 5,200mAh बैटरी और 14 घंटे के सपोर्ट के साथ आएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement