Advertisement

टेक न्यूज़

Realme ने भारत में लॉन्च किए नए पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, कीमत 1,299 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/6

Realme ने भारत में अपने नए पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. ये प्रोडक्ट्स Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus और Hair Dryer हैं. इन प्रोडक्ट्स के साथ के साथ कंपनी ने पर्सनल केयर और ग्रूमिंग कैटेगरी में एंटर किया है.

 

  • 2/6

Realme Beard Trimmer और Beard Trimmer Plus की कीमत क्रमश: 1,299 रुपये और 1,999 रुपये रखी गई है.  Realme Hair Dryer की भी कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को 5 जुलाई से रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि इन्हें जल्द ही ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

 

  • 3/6

Realme Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus, Hair Dryer के फीचर्स

Realme Beard Trimmer में 0.5mm प्रीसाइजन के साथ 10mm कॉम्ब दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें सेल्फ-शार्पनिंग स्टेनलेस-स्टील ब्लेड्स हैं जो स्किन फ्रिक्शन को रोकते हैं. इसमें यूजर्स को 20 लेंथ सेटिंग्स मिलेंगे. इससे यूजर्स अलग-अलग बीयर्ड स्टाइल सेट कर पाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

इस ट्रिमर में 800mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 120 मिनट तक चलाया जा सकता है. इसमें ट्रैवल लॉक भी दिया गया है. जो इसे ट्रैवलिंग के दौरान अचानक चालू होने से बचाता है. साथ ही ये 68db पर ऑपरेट होता है.

  • 5/6

Plus वेरिएंट में 0.5mm प्रीसाइजन के साथ यूजर्स को 10mm और 20mm कॉम्ब्स मिलेंगे और 40 अलग-अलग तरह के लेंथ सेटिंग्स मिलेंगे. साथ ही यहां स्किन फ्रेंडली ABS मटेरियल मिलेगा. साथ ही इसमें IPX7 वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है. बाकी के फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही हैं.

  • 6/6

रियलमी के नए हेयर ड्रायर की बात करें तो इसमें 9000 rpm के साथ 1400W हाई स्पीड फैन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये महज 5 मिनट में बालों का सुखा सकता है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस 55 डिग्री सेल्सियस से कम आदर्श तापमान पर काम करती है. ये डिवाइस 2 विंड स्पीड, 1 हॉट एयर सेटिंग और 1 कोल्ड एयर सेटिंग ऑफर करती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement