Realme Smart SLED TV को 55-इंच साइज में भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को दुनिया का पहला SLED 4K TV कहा है. इसमें 9.5mm के थिन बेजल्स दिए गए हैं.
इसे जिस SLED पैनल के साथ उतारा गया है उसे रियलमी ने SPD टेक्नोलॉजी के चीफ साइंटिस्ट John Rooymans की साझेदारी में डेवलप किया गया है.
Realme Smart SLED TV 55-इंच की कीमत भारत में 42,999 रुपये रखी गई है. वहीं, पहली सेल में इसे 39,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीदा जा सकेगा. इसके लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से होगी.
Realme Smart SLED TV 55 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्ट SLED टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें सिनेमैटिक डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.7 बिलियन कलर्स के साथ 4K अल्ट्रा HD रिजोल्यूशन ऑफर करता है.
SLED पैनल ट्रेडिशनल LED पैनल से अलग है. ट्रेडिशनल पैनल में सिंगल वाइट बैकलाइट RGB फिल्टर्स से जाता है, जबकि SLED पैनल, बैक में RGB LED लाइट्स के साथ SPD बैकलाइट का इस्तेमाल करता है. इससे डिस्प्ले हायर कलर गेमट प्रोड्यूस कर पाता है. जो दावे के मुताबिक QLED पैनल के जैसा है.
इसके अलावा इस टीवी में कलर प्रोडक्शन ऑप्टिमाइजेशन के लिए रियलमी ने नेटिव कलर टर्निंग के साथ बिल्ट-इन क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन भी दिया है. इसमें सात डिस्प्ले मोड्स भी हैं. ये टीवी लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफाइड है.
Realme Smart SLED TV 55-इंच में 16GB स्टोरेज और Mali-470 MP3 GPU के साथ 1.2GHz Cortex-A55 CPU वाला क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक AV आउट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक हेडफोन जैक का पोर्ट दिया गया है. वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, इंफ्रारेड और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है.