Realme ने भारत में नए Smart TV Full-HD 32 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस नए स्मार्ट टीवी को आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इस टीवी में 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली LED स्क्रीन दी गई है. भारत में ज्यादातर 32-इंच TV में HD 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी जाती है.
Realme Smart TV Full-HD 32 मिड- 2020 में लॉन्च हुए ओरिजनल Realme Smart TV सीरीज का एक वेरिएंट है. इस नए 32-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक इसे 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 29 जून से शुरू होगी. ग्राहक इसे रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
Realme Smart TV Full-HD 32 के स्पेसिफिकेशन्स
इस टीवी की खास बात ये है कि इसमें Full-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रोजोल्यूशन के साथ 32-इंच LED स्क्रीन दी गई है. आमतौर पर भारत में 32-इंच TVs में ऐसा देखने को नहीं मिलता. ज्यादातर मॉडल्स HD (1,366x768 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आते हैं.
ये टीवी Android TV 9 पर चलता है और इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलेगा. ताकी यूजर्स एडिशनल ऐप्स डाउनलोड कर सकें.
Realme Smart TV Full-HD 32 में सॉफ्टवेयर लेवल पर HLG और HDR10 जैसे HDR फॉर्मेट्स का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, रेजोल्यूशन और स्क्रीन खुद कंटेंट व्यूइंग के लिए हाई डायनैमिक रेंज को सपोर्ट नहीं करते.
इस टीवी में यूजर्स को 24W साउंड आउटपुट मिलेगा. इसमें क्वॉड स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है. साथ ही यहां डॉल्बी ऑडियो का भी सपोर्ट मौजूद है. इन सबके साथ ही इसमें क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन और 400 nits पीक ब्राइटनेस भी दी गई है.