Advertisement

टेक न्यूज़

Realme Watch S Pro: लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, यहां जानें

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/6

Realme अपनी नई वॉच S सीरीज की लॉन्चिंग 23 दिसंबर को भारत में करेगा. अब लॉन्च से महज एक दिन पहले रियलमी CEO माधव सेठ ने टीजर्स जारी कर Watch S Pro के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी दे दी है.

  • 2/6

Realme Watch S Pro में 1.39-इंच AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी मिलेगा.

  • 3/6

Realme Watch S Pro को सिंगल चार्जिंग के बाद 14 दिन तक चलाया जा सकेगा. साथ ही इसमें डुअल-GPS सपोर्ट, 15 स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड्स और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर भी मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

टीजर इमेज से ये भी पता चल रहा है कि वॉच में स्टेनलेस स्टील डिजाइन और ब्लैक और ब्राउन कलर्ड स्ट्रैप्स मिलेंगे. Realme Watch S को भी 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टवॉच में भी सर्कुलर 1.30-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 100 वॉच फेसेस मिलेंगे.

  • 5/6

इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर मिलेगा. इस वॉच में 16 स्पोर्ट्स मोड्स का स्पोर्ट मौजूद है. इसमें 2 घंटे की चार्जिंग के बाद 15-दिन की बैटरी मिलेगी.  Realme Watch S के साथ स्ट्रैप्स के लिए ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज वाले चार कलर ऑप्शन मिलेंगे.

  • 6/6

आपको बता दें स्मार्टवॉच सीरीज के अलावा Realme 23 दिसंबर के इवेंट में Buds Air Pro का मास्टर एडिशन भी लॉन्च करेगी. ये José Lévy द्वारा डिजाइन किया गया होगा. Buds Air Pro की तरह मास्टर एडिशन में भी एक्टिव नॉयस कैसेंलेशन का फीचर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement