Xiaomi ने चीन में Redmi AirDots 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. ये फरवरी में चीन में लॉन्च हुए Redmi AirDots 3 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है.
Redmi AirDots 3 Pro की कीमत CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) रखी गई है. इसे आइस क्रिस्टल एश और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. चीन में इस डिवाइस की बिक्री 11 जून से शुरू होगी. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में शाओमी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Redmi AirDots 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस ऑडियो डिवाइस में 9mm मूविंग कॉइल ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसमें चार एडजस्टेबल साउंड इफेक्ट्स दिए गए हैं. इसमें तीन माइक के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये 35dB तक नॉयज रिड्यूज कर सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए Redmi AirDots 3 Pro में ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. साथ ही इन बड्स को एक ही समय में दो डिवाइसेज के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.
दावे के मुताबिक Redmi AirDots 3 Pro में यूजर्स को सिंगल चार्ज के बाद 6 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, चार्जिंग केस के साथ बैटरी बढ़कर 28 घंटे तक की हो जाएगी. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में इसे महज 10 मिनट चार्ज कर तीन घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही यहां कॉल्स रिसीव करने और मीडिया कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.
कंपनी ने कहा है कि इसमें 69ms लैटेंसी के साथ लो लैटेंसी ऑडियो दिया गया है और ये गेमिंग के लिए अच्छा है. Redmi AirDots 3 Pro में वियर डिटेक्शन भी दिया गया है. ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड है.