Redmi K40 सीरीज को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे. ये मॉडल्स Redmi K40, Redmi K40S और Redmi K40 Pro होंगे. अब लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से कहा गया है कि Redmi K40 के डिस्प्ले में किसी फोन में दिया गया अब तक का सबसे छोटा पंच-होल कटआउट देखने को मिलेगा.
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने कंफर्म किया है कि Redmi K40 के डिस्प्ले में सेंटर में पंच-होल दिया जाएगा. यहीं सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा. यानी नई सीरीज के मॉडल्स में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि Redmi K30 Pro और K30 Ultra में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया था.
Weibing ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था और Redmi K40 के डिस्प्ले में किसी फोन में दिया गया अब तक का सबसे छोटा पंच-होल कटआउट देखने को मिलेगा. याद के तौर पर बात दें Vivo S5 का पंच होल 2.98 मिलीमीटर का है.
दावे के मुताबिक S5 का पंच होल अभी सबसे छोटा पंच-होल है. ऐसे में समझा जा सकता है कि Redmi K40 का कटआउट Vivo S5 से भी छोटा होगा.
Redmi K40 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो उम्मीद है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ डिस्प्ले और LCD पैनल दिया जाएगा. साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि इसके एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलेगा.
वहीं, Redmi K40 Pro में कंफर्म किया गया है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. हालांकि, इन स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की जा सकती.