टेलीकॉम कंपनी Jio ने JIOFIBER POSTPAID सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस में कई बेनिफिट्स दिए गए हैं. इसके बारे में Jio ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है. Jio ने कहा है Jio Fiber Postpaid लगावाने वालों को किसी प्रकार की सिक्योरिटी डिपॉजिट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Jio Fiber Postpaid जीरो अपफ्रंट एंट्री कॉस्ट के साथ आता है. यानी इसके लिए आपको किसी तरह की ना तो सिक्योरिटी डिपॉजिट देनी है ना ही किसी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज देना है.
Jio Fiber Postpaid सर्विस 17 जून से कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा है Jio Fiber Postpaid के साथ ऑलवेज ऑन की सुविधा दी गई है. कस्टमर्स बिल पेमेंट के लिए ऑटो पे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस कस्टमर्स को बिल डेट याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Jio Fiber Postpaid के बारे में कंपनी ने बताया इस सर्विस के साथ आप 1,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आपको इसमें ना इंटरनेट बॉक्स के लिए डिपॉजिट जमा करनी है ना ही आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज देना है.
Jio Fiber Postpaid के प्लान्स 399 रुपये महीने से शुरू होते हैं. कंपनी ने कहा है ये इंडस्ट्री में सबसे सस्ता प्लान है. इसके साथ आप 6 या 12 महीने का भी प्लान ले सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स के पास Symmetric प्लान्स यानी डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड जैसे वाले प्लान भी उपलब्ध है.
कंपनी ने कहा है कस्टमर्स 4K Set Top Box को बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट के ले सकते हैं. इससे यूजर्स OTT ऐप्स का आनंद ले सकते हैं. हालांकि बॉक्स लेने के लिए यूजर को 1000 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. इसके साथ 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये वाले या इससे अधिक के प्लान पर दिया जाएगा.
Jio Fiber Postpaid सर्विस लेने के लिए आप jio.com/fiber पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है Jio Fiber आपके एरिया में आते ही आपसे कनेक्ट कर लिया जाएगा.