जनवरी में Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन्स सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही ऐसा लग रहा है कि, कंपनी जनवरी के पहले महीने में एक और इवेंट करने की तैयारी में है. सैमसंग ने 6 जनवरी 2021 के लिए एक इवेंट को शेड्यूल किया है. इस इवेंट में कंपनी नए टीवी मॉडल्स और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पेश करेगी.
इनवाइट के मुताबिक, 'The First Look 2021' इवेंट में स्क्रीन के लिए नया विजन शोकेस किया जाएगा. इनवाइट में ये भी बताया गया है कि इस इवेंट में डिस्प्ले के फ्यूचर के लिए नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजीज देखने को मिलेंगी. इमेज में अलग-अलग मॉनिटर्स, TVs, टैबलेट्स और यहां तक स्मार्टफोन्स देखे जा सकते हैं.
इस साल CES 2020 के दौरान कंपनी ने 88-इंच और 150-इंच माइक्रो LED मॉडल्स के साथ QLED 8K TV को शोकेस किया था. उम्मीद की जा रही है कि 2021 में कंपनी QLED 8K TVs पेश करेगी.
साथ ही 55, 65, 76 और 85-इंच स्क्रीन साइज में कुछ क्वॉन्टम मिनी LED टीवी मॉडलों की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.
खास बात ये है कि साल 2021 में ही ऐपल भी मिनी LED डिस्प्ले के साथ टैबलेट्स और लैपटॉप्स लाने की तैयारी कर रही है. और ऐपल अभी भी iPhones में सैमंसग के बनाए गए पैनल्स का ही इस्तेमाल करता है.
सैमसंग के The First Look 2021 इवेंट की शुरुआत 6 जनवरी को 9:30pm IST से शुरू होगी. साथ ही ये इवेंट samsung.com पर लाइव रहेगा. जैसे ही इवेंट का दिन नजदीक आएगा. हमें इस बारे में और जानकारी देखने को मिलेगी.