साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy A03s लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. कीमत की शुरुआत 11,499 रुपये से है और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Galaxy A03s में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है. जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में बेचा जाएगा. ऑफर के तौर पर ICICI कार्ड यूजर्स को कैशबैक दिया जाएगा.
Galaxy A03s स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Galaxy A03s में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है जो ऑक्टा कोर है.
Galaxy A03s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy A03s में कनेक्टिविटी के लिहाज से हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा 4G LTE सहित ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है.
Galaxy A03s में Android 11 बेस्ड OneUI 3.1 दिया गया है. इस स्मार्टफोन को सैमसंग की वेबसाइट सहित दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. फोन में 1TB तक एक्स्पैंडेबल मेमोरी सपोर्ट दिया गया है.