Advertisement

टेक न्यूज़

Samsung भारत में 18 जून को लॉन्च करेगा ये दो नए टैबलेट, जानें फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में शुक्रवार 18 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी. इन दोनों टैबलेट्स को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था. इन दोनों की कीमत भी लॉन्च से पहले सामने आ गई है.

  • 2/6

ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को सैमसंग इंडिया की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. सैमसंग ने एक प्रेस नोट के जरिए ये भी जानकारी दी है कि दोनों ही टैबलेट्स की बिक्री 23 जून से शुरू की जाएगी.

  • 3/6

कीमत की बात करें तो 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से जानकरी दी है कि Galaxy Tab A7 Lite LTE की कीमत भारत में सिंगल वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये होगी. इसी तरह Galaxy Tab S7 FE LTE के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये होगी.

Advertisement
  • 4/6

Samsung Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है और इसमें 12.4-इंच WQXGA (2,560x600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.

  • 5/6

Galaxy Tab S7 FE के रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. ये टैब S-Pen पेन के साथ आता है. ऐसे में यूजर्स आसानी से नोट्स बना सकते हैं और स्केच कर सकते हैं. ये प्रीलोडेड Samsung DeX मोड के साथ भी आता है. इसकी बैटरी 10,090mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

  • 6/6

Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

इस टैब में एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI Core 3.1, 8.7-इंच WXGA+ (1,340x800 पिक्सल) TFT डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22T प्रोसेसर, 8MP रियर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, 5,100mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement