Advertisement

टेक न्यूज़

Samsung का बड़ा इवेंट आज, नए फोल्डेबल फोन्स होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. इस इवेंट में नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन्स को पुराने मॉडल्स को अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इनके पहले से सस्ते होने की भी उम्मीद है.

Image- WinFuture

  • 2/6

इस इवेंट में Samsung Galaxy Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और Samsung Galaxy Watch 4 मॉडल्स को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

  • 3/6

साउथ कोरियन कंपनी अपने Galaxy Unpacked इवेंट की शुरुआत आज यानी 11 अगस्त को शाम 7:30 बजे से करेगी. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग सैमसंग की वेबसाइट और फेसबुक के जरिए की जाएगी. ये कंपनी का इस साल का दूसरा अनपैक्ड इवेंट होगा. इससे पहले जनवरी में कंपनी ने Galaxy S21 सीरीज स्मार्टफोन्स और Galaxy Buds Pro TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया था.

 

Advertisement
  • 4/6

आज के बड़े इवेंट में उम्मीद है कि सैमसंग अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, TWS ईयरबड्स और दो नई वॉच लॉन्च करेगा. फोल्डेबल फोन्स Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 होंगे. वहीं, इस इवेंट में Samsung Galaxy Buds 2 की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.

  • 5/6

इसी तरह जिन दो नई वॉच को कंपनी लॉन्च कर सकती है वो Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic हो सकती हैं. आपको बता दें सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर केवल नेक्स्ट-जनरेशन Galaxy Fold का ही टीजर जारी किया है.

  • 6/6

लीक्स से ये जानकारी मिली है कि Galaxy Z Fold 3 की कीमत 1,49,990 रुपये तक रखी जा सकती है. वहीं, Galaxy Z Flip 3 को 80 हजार से 90 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. दोनों मॉडल्स में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement