Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter पर ब्लू टिक के नाम पर ऐसे हैक किया जा सकता है आपका अकाउंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/7

Twitter ने हाल ही में वेरिफिकेशन प्रोसेस फिर से शुरू किया है. अब हर ट्विटर यूजर वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. लेकिन ब्लू बैज उन्हीं को मिल रहा जो योग्य हैं और ट्विटर के क्राइटेरिया को फुलफिल कर रहे हैं. इसी बीच स्कैमर्स ट्विटर वेरिफिकेशन के इस बज का फायदा उठा कर लोगों का अकाउंट हैक कर रहे हैं. 
 

  • 2/7

दरअसल कई लोगों को ईमेल पर ट्विटर वेरिफिकेशन के बारे में कुछ डीटेल्स ईमेल की जा रही हैं. ये कंपनी की तरफ से नहीं है, लेकिन इसे इस तरह से ड्राफ्ट किया गया है कि देखने में ये असली ही लगता है. अगर थोड़ी भी गलती आपने कर दी तो अपने अकाउंट से हाथ धो बैठेंगे. 
 

  • 3/7

इस ईमेल में वेरिफाईड कंट्रोल लिखा हुआ और ट्विटर का लोगो बना है. जाहिर है ये कंपनी की तरफ से नहीं है तो इसे भेजने के लिए जीमेल की आईडी यूज की गई है. इस मेल में कहा जा रहा है कि आपकी आईडी स्कैन में डिटेक्ट हुई है और पता चला है कि इससे पॉलिसी का वॉयलेशन हो रहा है. अगर आप रियल यूजर हैं तो ये कन्फर्म करने के लिए फॉर्म में जा कर अकाउंट कन्फर्म करें. ऐसा न करने पर आपके अकाउंट से अप्रूवल हटा लिए जाएंगे. 

Advertisement
  • 4/7

जैसे ही आप Yes I want to confirm पर क्लिक करेंगे एक पेज खुलेगा. सबसे ऊपर वेरिफिाईड कंट्रोल सेंटर लिखा है और नीचे लिखा अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर नेक्स्ट करें. ये काम आपको कतई नहीं करना है. जैसे ही आप यहां यूजर नेम और पासवर्ड रखेंगे आपका अकाउंट हैक हो सकता है. क्योंकि ये एक तरह की फिशिंग है. 

  • 5/7

अटैकर्स ने गूगल की फ्री वेबसाइट्स का सहारा लेकर इसे ऐसे डिजाइन किया है कि ये असली लग रहा है. लेकिन ट्विटर कभी भी यूजर्स से पासवर्ड नहीं मांगता है. दूसरी बात ये है कि ट्विटर की तरफ से कभी भी जीमेल आईडी से ईमेल नहीं आएगा. ट्विटर कम्यूनिकेशन के लिए ट्विटर की ही ईमेल आईडी यूज करता है. उदाहरण के तौर पर XYX@TWITTER.COM. 

  • 6/7

ट्विटर वेरिफिकेशन या किसी भी ट्विटर से जुड़े ईमेल जब भी जीमेल आईडी से आएं तो समझ लें कि फ्रॉड है. उसे आप ईमेल में ही रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर इसके साथ अटैचमेंट है तो इसे न खोलें और लिंक पर भी क्लिक न करें. ऐसे ईमेल को रिपोर्ट करके डिलीट कर दें तो ही बेहतर रहेगा. 

Advertisement
  • 7/7

Twitter वेरिफिकेशन का जहां तक सवाल है तो इसके लिए यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स में वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिल रहा है. वहां से ही वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement