Advertisement

टेक न्यूज़

Signal में जल्द आने वाले हैं WhatsApp जैसे ये 5 फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • 1/6

Signal अभी नया है इसकी वजह से कई सारे फीचर्स इसमें नहीं है. इसके बावजूद Signal ऐप के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे है. आज हम आपको बताने जा रहे है WhatsApp के 5 फीचर्स जो जल्द Signal पर भी आने वाले है.

  • 2/6

एनिमेटेड स्टिकर्स 

एनिमेटेड स्टिकर्स काफी दिलचस्प होते हैं. इसमें WhatsApp अपने यूजर्स को खुद का एनिमेटेड स्टिकर्स बनाने की भी सुविधा देता है. इस फीचर को Signal यूजर्स भी जल्द ही यूज कर पाएंगें.

  • 3/6

कस्टम वॉलपेपर और बायो 


पिछले साल WhatsApp ने कस्टम वॉलपेपर का फीचर लॉन्च किया था. इसमें हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट किया जा सकता है. ये फीचर जल्द ही Signal के लिए आने वाला है. WhatsApp अबाउट स्टेटस से यूजर्स कस्टम या पहले से दिए गए 11 स्टेटस से अपना बायो लगा सकता है. जिसमें ‘Available’, ‘Busy’, ‘At school’, ‘At the movies’, ‘At work’, जैसे स्टेटस शामिल है. ये फीचर भी जल्द ही Signal के लिए आने वाला है. जिसमें यूजर्स अपने पसंद का बायो चूज कर सकता है. इसके अलावा 6 स्टेटस Speak freely’, ‘Encrypted’, ‘Free to chat’, ‘Coffee lover’, ‘Taking a break’, ‘Be kind’ and ‘Working on something new’ भी दिए जाएंगें. 

Advertisement
  • 4/6

ग्रुप कॉल 


WhatsApp बीटा में 8 लोगों के साथ ग्रुप कॉल किया जा सकता है. Signal ने भी इसे 5 लोगों से बढ़ा कर 8 कर दिया है. जिससे एक साथ 8 लोगों को ग्रुप कॉल में शामिल किया जा सकता है. कॉल के लिए लो डेटा मोड का फीचर फिलहाल WhatsApp में ही है. जिससे कॉल में कम डेटा का यूज होता है. ये फीचर भी जल्द Signal पर देखने को मिलेगा.

  • 5/6

कंटेंट सजेशन 


WhatsApp में अभी कंटेक्ट सजेशन का फीचर उपलब्ध है. जिसमें जिस यूजर से आप ज्यादा चैट करते है. उसका चैट आपको टॉप पर दिखता है. Signal में भी ये फीचर बहुत जल्द आने वाला है. 

  • 6/6

डाउनलोड प्रिफरेंस 


WhatsApp की तरह Signal भी मीडिया फाइल डाउनलोड करने में प्रिफरेंस देता है. जिसमें यूजर्स मीडिया डाउनलोड के प्रिफरेंस को चूज कर सकता है. इसमें मीडिया फाइल को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने के ऑप्शन को ऑन या ऑफ किया जा सकता है. साथ ही WiFi, मोबाइल डेटा या दोनों पर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी यूजर्स के पास होता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement