Advertisement

टेक न्यूज़

Clubhouse को टक्कर देने आया Spotify का Greenroom, जानें दोनों में फर्क

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/7

पॉपुलर म्यूजिक ऐप Spotify ने भी अपना लाइव ऑडियो चैटिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे Greenroom का नाम दिया है. ये Clubhouse की तरह ही काम करता है जो भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है. ट्विटर स्पेस का भी उदाहरण हमारे पास है. 
 

  • 2/7

आइए जानते हैं Spotify का Greenroom काम कैसे करता है. इसके लिए कंपनी ने एक एक ऐप लॉन्च किया है जिसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. आपको बता दें कि Spotify ने Betty Labs नाम की एक कंपन खरीदी है जो लाइव ऑडियो प्लैटफॉर्म पर ही काम करती है. 
 

  • 3/7

Betty Labs ने स्पोर्ट्स सेंट्रिक ऑडियो प्लैटफॉर्म लॉकर रूम भी लॉन्च किया था. स्पॉटिफाई ने कहा है कि Greenroom 135 देशों में उपलब्ध होगा और इसे iOS और Android दोनों ही प्लैटफॉर्म के लिए बनाया गया है. 

Advertisement
  • 4/7

इसे यूज करने के लिए Spotify का ही लॉगइन क्रेडेंशियल यूज किया जा सकता है. Clubhouse की तरह यहां भी मुख्य यूजर इंटरफेस में कई तरह के लाइव ऑडियो रूम्स दिखेंगे जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं. यहां भी लिस्नर और स्पीकर जैसा ही सिस्टम है. रूम का होस्ट अगर चाहे तो आपको स्पीकर बना सकता है. 

  • 5/7

यूजर्स ग्रुप ज्वाइन करने के अलावा सर्च भी कर सकते हैं और अपने टॉपिक के आधार पर ग्रुप्स बना सकते हैं. लाइव चैट्स शुरू कर सकते हैं और लोगों को इन्वाइट कर सकते हैं.

Greenroom की बात करें तो इसका यूजर इंटरफेस जाहिर Clubhouse से अलग है, लेकिन एक्सपीरिएंस एक जैसा ही है. चूंकि Spotify म्यूजिक ऐप काफी पॉपुलर है, इसलिए कंपनी अपने ऐप की पर्सनालइजेशन टेक को Greenroom के लिए यूज कर सकती है. 
 

  • 6/7

Greenroom में एख साथ 1,000 लोग ग्रुप में जुड़ सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसका दायरा बढ़ाने वाली है. अच्छी बात ये है कि यहां यूजर्स को इन्वाइट की जरूरत नहीं है. ऐप उपलब्ध होते ही इसे बिना इन्वाइट के डाउनलोड और यूज किया जा सकता है. Clubhouse में अभी भी इसे यूज करने के लिए इन्वाइट की जरूरत होती है. 

Advertisement
  • 7/7

Clubhouse और Greenroom में अंतर की बात करें तो यहां Gems का ऑप्शन है जो लिस्नर स्पीकर को दे सकते हैं. ये एक तरह का टोकेन है जो ये दिखाएगा कि आपको कितना सराहा गया है. Greenroom के लाइव ऑडियो रूम्स कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड किए जाते हैं.
 

Advertisement
Advertisement