बीते कई सालों में Apple के को-फाउंडर स्टीब जॉब्स की कई मेमोरीज की नीलामी करोड़ों में की गई है. इस बार जॉब्स के एक पुराने जॉब एप्लिकेशन को चौथी बार नीलाम किया गया है. इस बार NFT वर्जन को शामिल किया गया.
Photo- Getty Images
इस जॉब एप्लिकेशन को स्टीब जॉब्स में साल 1973 में फाइल किया था. तब वे 18 साल के थे. दिलचस्प बात ये है कि जिस जॉब एप्लिकेशन की नीलामी की गई है, वो एकमात्र ऐसी एप्लिकेशन है जिसे जॉब्स ने अपने जीवन में भरा था.
Photo- Getty Images
जॉब्स की जॉब एप्लिकेशन को चौथी बार नीलामी के लिए रखा गया था. इससे पहले 2017 में इसे $18,750 में, 2018 में $174,757 में और बीते मार्च में $222,400 में नीलाम किया गया था. इस बार एप्लिकेशन के फिजिकल और डिजिटल वर्जन दोनों को सेल में उपलब्ध कराया गया था.
Photo- Getty Images
जॉब्स की जॉब एप्लिकेशन की नीलामी ऑनलाइन हुई है. इसके फिजिकल वर्जन को $343,000 (लगभग 2,55,12,511 रुपये) में नीलाम किया गया है. वहीं, ऐप्लिकेशन के NFT वर्जन को Ethereum के जरिए खरीदने के लिए रखा गया था. इसे $23,076 में नीलाम किया गया.
Photo- Getty Images
जॉब्स ने जॉब एप्लिकेशन में नेम, एड्रेस, फोन, मेजर लैंग्वेज, ड्राइविंग लाइसेंस और स्पेशल एबिलिटिज जैसे कई सेक्शन को भरा था. ऑक्शन में ये मेंशन किया गया था कि एप्लिकेशन काफी अच्छी कंडीशन में है.
Photo- Getty Images
बीते मार्च में स्टीब जॉब्स का ऐप्लिकेशन $222,400 (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) में बिका था. जबकि, अभी इसे $343,000 (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया. इससे पता चलता है कि एप्लिकेशन की कीमत कुछ महीनों में कितनी ज्यादा बढ़ गई.
Photo- RR Auction