डोमेस्टिक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Tagg ने अपनी नई स्मार्टवॉच Verve Plus को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टवॉच तीन कलर वेरिएंट्स सिल्वर, ब्लैक और गोल्डेन में आता है. ये wrist straps के 16 वेरिएंट्स ऑफर करता है.
Tagg Verve Plus स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच IPS-LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x280 है. इसमें 500 nits तक का ब्राइटनेस दिया गया है.
वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इस स्मार्टवॉच का वेट 27 ग्राम है. इसमें Cycling, Skipping, Swimming, Badminton, Table Tennis, Tennis, Hiking, Walking, Basketball, Football, Dancing, Yoga, Sit Up, Indoor Running, Outdoor Running जैसे 16 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 24x7 बॉडी टेंपरेचर मीजरमेंट, रियल टाइम SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और गोल ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के तौर पर Tagg Verve Plus मेनुस्ट्रल साइकल को ट्रैक कर सकता है. Verve Plus को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चल सकती है.
इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में रिमोट कैमरा और म्यूजिक प्लेयर का एक्सेस भी दिया गया है. TAGG Verve Plus में SMS और कॉल अलर्ट दिया गया है. इससे आप जरूरी कॉल को अटैंड करने में आसानी होगी. इसमें 5-दिन का वेदर फॉरकास्ट, टाइमर और एक स्टॉपवॉच दिया गया है.