Advertisement

टेक न्यूज़

Tagg के सस्ते ईयरबड्स 30 घंटे की बैटरी लाइफ और क्वाड माइक के साथ लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/6

स्मार्टवॉच ब्रांड TAGG ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इस TWS डिवाइस का नाम कंपनी ने Liberty Buds Pro रखा है. Liberty Buds Pro को बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ पेश किया गया है. 

  • 2/6

TAGG Liberty Buds Pro में Background Noise Cancellation के अलावा बेहतर कॉल एक्सपीरियंस, 3 इन-बिल्ट Equalizer सेटिंग्स (गेमिंग मोड, BassX मोड और बैलेंस्ड मोड), फास्ट चार्जिंग और IPX5 रेटिंग के साथ दिए गए हैं. 
 

  • 3/6

TAGG Liberty Buds Pro की कीमत और उपलब्धता

TAGG Liberty Buds Pro को प्री-रिपब्लिक सेल में Amazon India पर उपलब्ध करवाया गया है. इस ईयरबड्स की कीमत 1199 रुपये रखी गई है. इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को दो डुअल टोन कलर ऑप्शन Matte Black और Piano White में उपलब्ध करवाया गया है.

Advertisement
  • 4/6

TAGG Liberty Buds Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

TAGG Liberty Buds Pro ईयरबड्स की लेटेंसी टाइम 45ms है. कंपनी का दावा इससे गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. 

  • 5/6

Background Noise Cancellation के लिए TAGG Liberty Buds Pro ईयरबड्स में चार माइक्स का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे कॉल के दौरान क्रिस्टल क्लियर वॉयल क्वालिटी सुनाई देती है. 

  • 6/6

TAGG Liberty Buds Pro में इनबिल्ट 3 equalizers दिए गए हैं. इसे 3 टैप्स में Ultra-Low latency गेमिंग, Punchy BassX मोड और Balanced मोड में चेंज किए जा सकते हैं. कंपनी का दावा है केस के साथ इसकी बैटरी 30 घंटे तक चलती है. TWS 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement