Advertisement

टेक न्यूज़

PUBG New State के बाद अब PUBG Undawn का टीजर जारी, देखें क्या है खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • 1/6

PUBG Mobile के डेवपलर्स एक नया गेम Undawn लेकर आ रहे हैं. इस गेम को Light speed Quantum Studios ने तैयार किया है. Undawn एक जोंबी गेम है. इस गेम को Garena पब्लिश करेगा. Garena का नाम इससे पहले भी आपने सुना ही होगा. इसका बैटल रॉयल गेम Free Fire काफी पॉपुलर गेम है.

  • 2/6

Undawn के टीजर को जारी कर दिया गया है. इस टीजर में गेम के कुछ कंटेंट को दिखाया गया है. गेम के रिलीज डेट लेकर अभी तक कई जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है इसे कई प्लेटफॉर्म पर इस साल रिलीज किया जा सकता है.

  • 3/6

गेम के ट्रेलर रिलीज से पहले डेवलपर्स ने मैप्स के अलग-अलग लोकेशन को रिलीज किया था. ये गेम ओपन वर्ल्ड गेम है. इसमें प्लेयर काफी लंबी दूरी तक घूम सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

इस गेम के साथ एडवेंचर भी जोड़ा गया है. माना जा रहा है कि गेम में कुछ कैंपेन भी हो सकते हैं. इससे पहले हम State of Decay और The Walking Dead में ये देख चुके हैं. 

  • 5/6

इस गेम में co-op-style गेम प्ले भी दिया जा सकता है. इसमें प्लेयर दूसरे प्लेयर्स के साथ टीम बना कर जोंबी का मुकाबला कर सकते हैं. ट्रेलर देखने पर साफ हो जाता है कि डेवलपर्स ने PUBG Mobile गेम के ही वेपन्स, साउंड, व्हीकल्स और कुछ बिल्डिंग टेम्पलेट को यूज किया है.

  • 6/6

गेम को चीनी डेवलपर्स बना रहे है. वही डेवलपर्स जिन्होंने PUBG Mobile गेम भी बनाया था. इस वजह से ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि ये गेम भारत में लॉन्च होगा या नहीं. इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. आने वाले समय में ही इसको लेकर पता चल पाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement