Advertisement

टेक न्यूज़

अब Telegram से मैसेज ही नहीं Cryptocurrency भी भेज पाएंगे, इस फीचर के आगे WhatsApp भी फेल!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/6

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने एक नया फीचर जारी किया है. इससे यूजर्स मैसेजिंग ऐप से ही क्रिप्टो पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर को जारी करने के लिए कंपनी ने Open Network (TON) ब्लॉकचेन को डेवलप किया था. 

  • 2/6

इस फीचर से यूजर्स ऑर्गेनाइजेशन की क्रिप्टोकरेंसी Toncoin को दूसरे Telegram यूजर्स को भेज सकते हैं. इसके लिए किसी ट्रांजैक्शन फी की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने इस फीचर को लेकर कहा कि इस सर्विस से यूजर्स को लंबे वॉलेट एड्रेस देने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें इसके कन्फर्मेशन के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा. 

  • 3/6

Telegram को लगभग 55 करोड़ लोग यूज करते हैं. कंपनी ने पहले भी इसे लाने का प्लान बनाया था लेकिन, AUS सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन(SEC) से लीगल चैलेंज मिलने के बाद इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया था. 

Advertisement
  • 4/6

SEC के रडार पर टेलीग्राम साल 2019 में आया था जब इसने अपने टोकन को डेवलप करने के लिए 1.7 बिलियन डॉलर का फंड जमा किया था. SEC ने इसे इलीगल टोकन ऑफरिंग बताया था. इसके बाद Telegram ने SEC को फाइन देकर इनवेस्टर्स को कैपिटल लौटाने की बात कही थी. 

  • 5/6

रिपोर्ट के अनुसार, Telegram के CEO Pavel Durov ने इसके बाद Toncoin पेश किया. इसे टेलीग्राम से अलग रखा गया. इस क्वॉइन को ही अब Telegram पर क्रिप्टो पेमेंट के लिए उपलब्ध करवाया गया है. TON Foundation ने बताया कि इससे यूजर्स आसानी से किसी सामान या सर्विस के लिए Telegram के जरिए Toncoin से पेमेंट कर सकते हैं. 

  • 6/6

हाल ही में, टेलीग्राम ने एक नया अपडेट जारी किया था. इस अपडेट के बाद इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए. इसमें इम्प्रूव्ड मैसेज ट्रांसलेशन, म्यूट ड्यूरेशन, ज्यादा एनिमिटेड इमोजी और दूसरी चीजों को ऐड किया गया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement