Advertisement

टेक न्यूज़

Cryptocurrency पर थाईलैंड ने पहले लगाया 15% टैक्स, विरोध के बाद अब फैसला वापस लेने की तैयारी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/6

Cryptocurrency पर भारत में भारी-भरकम 30 परसेंट का टैक्स लगा दिया गया है. ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले का काफी विरोध भी किया है. आम बजट 2022-23 को पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी. भारत पहला देश नहीं है जिसने Cryptocurrency पर टैक्स लगाया है. 
 

  • 2/6

इससे पहले भी कई देशों ने क्रिप्टो-टैक्स लगाया है. हालांकि, इसी तरह का टैक्स अब लोगों के विरोध के बाद थाईलैंड वापस लेने की तैयारी कर रहा है. थाईलैंड ने पहले घोषणा की थी वो क्रिप्टो प्रॉफिट पर 15 परसेंट का टैक्स लगा रहा है. 

  • 3/6

विरोधियों और देश के युवाओं ने इसका जमकर विरोध किया. जिसके बाद सरकार इस फैसले को वापस ले रही है. इस साल की शुरुआत में थाईलैंड ने अनाउंस किया था कि वो एसेट क्लास के कैपिटल गेन टैक्स का ला रहा है जिसमें ट्रेडिंग और माइनिंग पर भी टैक्स शामिल है.

Advertisement
  • 4/6

Financial Times की एक रिपोर्ट में बताया गया थाईलैंड इस प्लान के साथ आगे नहीं जाएगा. इसके ट्रेडर में इसका जमकर विरोध किया है. क्रिप्टो मार्केट के सपोर्टर ने कहा है कि हाई टैक्सेशन से मार्केट का हाल खराब हो जाएगा. 

  • 5/6

थाईलैंड के राजस्व विभाग ने पहले जानकारी दी थी मार्केट का साइज और वैल्यू साल 2020 के बाद लगातार बढ़ा है. Upbit क्रिप्टो-एक्सचेंज के CEO Pete Peeradej Tanruangporn ने बताया कि थाईलैंड के राजस्व विभाग ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. 

  • 6/6

बैंक ऑफ थाईलैंड और देश के वित्त मंत्री ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ मिल पिछले हफ्ते घोषणा की था ये डिजिटल करेंसी पेमेंट को रिस्ट्रिक्ट करने के लिए रेगुलेटरी गाइडलाइंस प्लान जारी करेगा. कई देश क्रिप्टो मार्केट पर टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया जिसमे क्रिप्टो टैक्स लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement