Advertisement

टेक न्यूज़

20,000 रुपये के अंदर लेना चाहते हैं शानदार टैबलेट, इन 5 ऑप्शन्स को जरूर देखें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • 1/6

स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज बढ़ने से टैबलेट का यूज काफी कम हो गया है. आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स लगभग 6.5-इंच स्क्रीन साइज के साथ आते हैं. लेकिन, पढ़ाई या एंटरटेनमेंट के लिए कई लोग टैबलेट लेना ही पसंद करते हैं. यहां पर आपको 20,000 रुपये के अंदर आने वाले टॉप 5 बजट टैबलेट के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/6

Nokia T20

इस सेगमेंट में ये सबसे लेटेस्ट एंट्री है. Nokia T20 में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है. ये WiFi और LTE दोनों कनेक्टिविटी ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी स्क्रीन साइज 10.4-इंच की है. इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 3/6

Samsung Galaxy Tab A7


Samsung Galaxy Tab A7 में 10.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 64GB तक स्टोरेज दिया गया है. इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है. 

Advertisement
  • 4/6

Realme Pad


Realme Pad में 10.4-इंच की WUXGA+ स्क्रीन दी गई है. इसका फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इस टैबलेट में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन दिया गया है. 

  • 5/6

Lenovo Tab K10


Lenovo Tab K10 में 10.3-इंच की FHD स्क्रीन दी गई है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. ये टैबलेट MediaTek Helio P22T चिप के साथ आता है. इसके फ्रंट में वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 6/6

TCL Tab 10s 

TCL Tab 10s में 10.1-इंच WUXGA डिस्प्ले दिया गया है. ये टैबलेट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें MediaTek MT8768 चिपसेट दिया गया है. ये stylus के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement