Advertisement

टेक न्यूज़

मोबाइल के पुराने कीबोर्ड से हो गए हैं बोर? ये हैं टॉप 5 Android कीबोर्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/6

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एक बढ़िया कीबोर्ड होना काफी जरूरी है. इससे आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी. अगर कीबोर्ड अच्छा हो तो आप बिना किसी चिंता के पासवर्ड भी टाइप कर सकते हैं क्योंकि आपका कीबोर्ड आपकी टाइपिंग को देख सकता है. यहां पर आपको टॉप 5 एंड्रॉयड कीबोर्ड्स के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/6

Gboard


हम में से कई लोग प्री-इंस्टॉल्ड कीबोर्ड का यूज करते हैं. ज्यादातर फोन में Gboard पहले से इंस्टॉल रहता है. इस वजह से Gboard एंड्रॉयड फोन के लिए काफी अच्छा कीबोर्ड है. इसमें गूगल ने कई फीचर्स भी ऐड किए हैं. इससे ये कीबोर्ड काफी अच्छा बन गया है.

  • 3/6

SwiftKey


बहुत टाइम तक SwiftKey के लिए आपको पैसे देने होते थे. लेकिन इसे अब फ्री कर दिया गया है. इसे आप Gboard के अल्ट्रनेटिव के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसके बीटा प्रोग्राम को जॉइन करके आप नए फीचर्स तो ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

Grammarly


ये कीबोर्ड उनके लिए काफी उपयोगी है जिनको ग्रामर में दिक्कत आती है. ये कीबोर्ड आपके स्पेलिंग और ग्रामर को ठीक कर देता है. आप इस पर स्वाइप या ग्लाइड करके भी टाइप कर सकते हैं. ये फोन के सभी ऐप के साथ इंटीग्रेट हो जाता है. 

  • 5/6

Chrooma


जिन लोगों को कस्टमाइज्ड करना पसंद है वो Chrooma कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं. इसमें प्री-इंस्टॉल्ड थीम के अलावा आप नए थीम को जोड़ सकते हैं. ये कीबोर्ड ऑटोमैटिकली ऐप के कलर के हिसाब से कलर चेंज कर लेता है. इसके प्रीमियम वर्जन के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. 

  • 6/6

Typewise 


Typewise काफी अच्छा ऑटोकरैक्ट कीबोर्ड है. ये Gboard और Swiftkey की से ज्यादा बढ़िया कीबोर्ड है. इसका कीबोर्ड पैटर्न ट्रेडिशनल QWERTY कीबोर्ड से अलग है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement