Advertisement

टेक न्यूज़

Samsung के इन बजट स्मार्टफोन्स पर जल्द आएगा नए एंड्रॉयड OS का अपडेट

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/6

Samsung ने अब तक एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.0 का अपडेट केवल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया था. इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Galaxy Z Flip 5G फोल्डेबल फोन का नाम भी शामिल है. अब कंपनी One UI 3.0 का अपडेट अपने बजट स्मार्टफोन्स में देने की तैयारी में है.  

  • 2/6

सैमसंग ने One UI 3.0 बीटा प्रोग्राम को अपने बजट Galaxy A-सीरीज और Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए ओपन कर दिया है. कंपनी ने इस प्रोसेस की शुरुआत Galaxy M31 और Galaxy A51 यूजर्स को प्रोग्राम जॉइन करने के लिए इनविटेशन देकर की है.

  • 3/6

ये जानकारी इंडिया और कोरिया में कंपनी की कम्युनिटी पेज के हवाले से मिली है. Galaxy M31 यूजर्स भारत में One UI 3.0 बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, तो वहीं Galaxy A51 यूजर्स ये काम कोरिया में कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

One UI 3.0 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 23 दिसंबर से हुई है. इस प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए Galaxy M31 या  Galaxy A51 यूजर्स को अपने फोन्स में सैमसंग मेंबर्स ऐप में जाना होगा. फिर One UI 3 बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करने के लिए बैनर में टैप करना होगा. एक बार जैसे ही यूजर्स प्रोग्राम के लिए रजिस्टर हो जाएंगे, उन्हें उनके डिवाइस में One UI 3.0 का बीटा वर्जन जल्द ही मिल जाएगा.

  • 5/6

साथ ही आपको ये भी बता दें सैमसंग ने उन Galaxy A-सीरीज और Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट भी तैयार की है, जो आने वाले दिनों में प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए एलिजिबल होंगे.

  • 6/6

अपडेट के लिए एलिजिबल A-सीरीज के स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Galaxy A21, Galaxy A31, Galaxy A51 और Galaxy A71 के नाम शामिल हैं. इसी तरह M-सीरीज के Galaxy M01, Galaxy M11, Galaxy M21, Galaxy M51 और Galaxy M31 Prime स्मार्टफोन्स में अपडेट आएगा. आप सैमसंग कम्युनिटी पेज पर जाकर पूरी लिस्ट भी देख सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement