Advertisement

टेक न्यूज़

Facebook के इस ऐप को प्ले स्टोर पर किया गया 5 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • 1/6

Facebook के एक और ऐप ने Google Play Store पर 5 बिलियन डाउनलोड मार्क को क्रॉस कर लिया है. इस हफ्ते Facebook Messenger 5 बिलियन बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया. इससे पहले नॉन-गूगल ऐप्स में Facebook और WhatsApp ने इस मार्क को क्रॉस किया था. 
 

 


 

  • 2/6

Google Play Store पर Google के कई ऐप्स इस माइल स्टोन को पार कर चुके हैं. इसमें YouTube, Google Maps और Gmail जैसे ऐप्स के नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में Facebook और Facebook Messenger का नाम भी शामिल हो चुका है.

  • 3/6

गूगल ऐप्स के अलावा सिर्फ फेसबुक के ऐप्स ही 5 बिलियन डाउनलोड मार्क को क्रॉस करने वाले ऐप्स हैं. Facebook ऐप ने इस माइल स्टोन को साल 2019 में क्रॉस किया था. इसके बाद साल 2020 के शुरू में WhatsApp ने इस बेंचमार्क को क्रॉस किया था.

Advertisement
  • 4/6

Google Play Store पर अपडेटेड Install counter को सबसे पहले Android Police ने स्पॉट किया था. अब Facebook का सिर्फ एक मेजर ऐप Instagram को इस माइल स्टोन को क्रॉस करना है. आपको बता दें इंस्टॉल काउंटर में प्री-लोडेड ऐप्स के नंबर को भी दिखाया जाता है. 

  • 5/6

Facebook और Facebook Messenger कुछ एंड्रॉयड ऐप्स में पहले से इंस्टॉल होते हैं. इसमें उस नंबर को भी काउंट किया जाता है. हालांकि इसमें थर्ड पार्टी ऐप स्टोर और APK फाइल्स से इंस्टॉल ऐप को शामिल नहीं किया गया है. 

  • 6/6

अभी हाल ही में ऑडियो बेस्ड ऐप Clubhouse के बीटा वर्जन को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. खबर है कि Facebook भी ऐसे ही फीचर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर ऑडियो चैट के जरिए अपने दोस्तों और फैन्स से एकसाथ बात कर पाएंगें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement