Advertisement

टेक न्यूज़

TikTok सहित ये ऐप्स किए गए सबसे ज्यादा डाउनलोड, भारत में क्या रहा ट्रेंड?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/8

भारत में बैन TikTok ग्लोबली सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले टॉप थ्री ऐप्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. टॉप तीन डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में सोशल मीडिया ऐप Facebook और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp Messenger भी शामिल है. 

  • 2/8

एनालिटिक्स फर्म AppAnnie के मुताबिक साल 2020 में डाउनलोड के हिसाब से TikTok, Facebook और WhatsApp टॉप तीन ऐप्स बने हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप कैटेगरी में YouTube पर सबसे ज्यादा लोगों ने टाइम बिताए हैं. 

  • 3/8

भारत में TikTok को जून 2020 में बैन कर दिया गया था. फेसबुक, WhatsApp और Snack Video वीडियो को पिछले साल सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. इसके बाद लिस्ट में Instagram और TikTok का नंबर आता था. बाद में Snack Video को भी भारत सरकार ने बैन कर दिया था. 

Advertisement
  • 4/8

गेम्स की कैटेगरी में Free Fire Garena को ग्लोबली सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. इसके बाद Among US और Subway Surfers का नंबर आता है. भारत में लॉकडाउन के टाइम लोगों ने जमकर लूडो खेला इस वजह से Ludo King को भारत में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. 

  • 5/8

Ludo King के बाद Carrom Pool और Hunter Assassin को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. मंथली एक्टिव यूजर्स के हिसाब से भी भारत में Ludo King टॉप पर बरकरार रहा. इसके बाद PUBG Mobile और Free Fire का नंबर आता है. PUBG Mobile को बाद में बैन कर दिया गया. भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम में Free Fire चौथे नंबर पर रहा.

  • 6/8

वीडियो स्ट्रीमिंग के मामले में YouTube 2020 का नंबर वन ऐप बन गया. इस पर लोगों ने महीने में 26.5 घंटे YouTube पर दिए. इसके बाद MX Player, Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video का नंबर आता है. इस लिस्ट में न्यूज और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग ऐप्स शामिल नहीं है. 

Advertisement
  • 7/8

कोरोना की वजह से बिजनेस ऐप्स ने भी काफी अच्छा परफार्म किया. भारत में बिजनेस ऐप्स जैसे Zoom, Google Meets और Microsoft Team में काफी टाइम बिताए गए. इसके अलावा जिन ऐप्स पर सबसे ज्यादा टाइम बिताए गए उसमें Tinder, Disney+Hotstar, Google One, Truecaller, Netflix और Udemy शामिल है. 

  • 8/8

महीने के एक्टिव यूजर्स के हिसाब से WhatsApp, Facebook, Truecaller, Facebook Messenger, Amazon और Insta टॉप पर है.

Advertisement
Advertisement