Advertisement

टेक न्यूज़

Timex की नई वॉच 6,995 रुपये में लॉन्च, टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट कर सकती है मॉनिटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • 1/6

Timex Fit हेल्थ मॉनिटरिंग स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वियरेबल में कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में टेलीमेडिसिन, टेम्परेचर सेंसर और SpO2 मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.

  • 2/6

कंपनी के मुताबिक टेलीमेडिसिन फीचर 'वन-टच' कॉन्सेप्ट पर बना हुआ है. इससे यूजर्स Timex Fit ऐप के जरिए सीधे डॉक्टर्स से कंसल्ट कर सकते हैं. भारत में Timex की इस नई वॉच की कीमत 6,995 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिलिकॉन बैंड वर्जन के लिए है. वहीं, मेटल बैंड वेरिएंट की कीमत 7,495 रखी गई है. ये जानकारी कंपनी की वेबसाइट से मिली है.

  • 3/6

इस वियरेबल को ऑथोराज्ड Timex रिटेलर्स और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को मेटल स्ट्रैप्स के लिए ब्लैक मेश और रोज़ गोल्ड मेश कलर का ऑप्शन और सिलिकॉन स्ट्रैप्स के लिए ब्लैक, ब्लैक ब्लू और ब्लैक रेड कलर का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

Timex Fit के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 35mm का रेक्टेंगल प्लास्टिक केस और फुल-कलर टचस्क्रीन दी गई है. कंपनी के मुताबिक, इसमें 10 वॉच फेसेस दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स फोटोज को भी बतौर वॉच फेस यूज कर सकते हैं. साथ ही इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड्स भी यूजर्स को मिलेंगे. इन मोड्स में योग, डांस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और हाइकिंग के नाम शामिल हैं.

 

  • 5/6

Timex Fit की USP इसमें दिया गया यूनिक टेलीमेडिसिन फीचर है. इसकी मदद से यूजर्स Timex Fit ऐप के जरिए सीधे डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं. इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स इस फीचर की मदद से हेल्थ और वेलनेस डेटा भी शेयर कर सकते हैं.

  • 6/6

कंपनी के मुताबिक, Timex Fit स्मार्टवॉच 6 दिन की बैटरी ऑफर करता है. इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटर करने के लिए सेंसर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्मार्ट स्लीप मॉनिटर सिस्टम भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement