Timex Helix Smart 2.0 भारतीय मार्केट में नई स्मार्टवॉच है. इसमें स्मार्टवॉर्च टेम्परेचर और हार्ट रेट सेंसर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में कई वॉच फेस भी दिए गए हैं. Timex Helix Smart 2.0 में स्क्वायर-शेप्ड डायल दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को पांच कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है.
Timex Helix Smart 2.0 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. इसे एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से सेल किया जाएगा. इसे पांच कलर ब्लैक, Rose Gold Mesh, Black Mesh, ग्रीन और व्हाइट में उतारा गया है.
इस स्मार्टवॉच को Amazon Prime Day सेल के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा. ये सेल 26 जुलाई और 27 जुलाई को होगी. इस स्मार्टवॉच को कब सेल किया जाएगा इसे अभी कंपनी ने साफ नहीं किया है. ऐमेजॉन पर इस स्मार्टवॉच के लिए नोटिफाई मी बटन का ऑप्शन दिया गया है.
Timex Helix Smart 2.0 लेने पर यूजर्स को एक महीने का DocOnline फ्री-सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इससे यूजर्स वन टच में ऑनलाइन कंसलटेंट को एक्सेस कर सकेंगे. ये एक्सेस वो फोन या चैट के जरिए कर सकेंगे. इसके लिए इनबिल्ट टेलीमेडिसिन फीचर दिया गया है.
Timex Helix Smart 2.0 के स्पेसिफिकेशन्स
Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच में 1.55-इंच की कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इसके राइट एज में सिंगल फिजिकल बटन दिया गया है. ये लगातार बॉडी का टेम्परेचर और हार्ट रेट को मॉनिटर करती रहती है. कंपनी का दावा ये 9 दिन का एक्टिव यूज और 15 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का टाइम लगता है.
Timex Helix Smart 2.0 में 10 स्पॉर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें बॉस्केट बॉल, योगा, फुटबॉल जैसे मोड्स शामिल हैं. इसमें 24 वॉच फेस दिए गए हैं. चार वॉच फेस इनबिल्ट है जबकि बाकी के 20 वॉच फेस को Timex iConnect ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. ये ऐप और ईमेल नोटिफेशन को भी सपोर्ट करता है.