COVID-19 से निपटने के लिए टीकाकरण जरूरी है. इसको लेकर देश में टीकाकरण का काम जारी है. टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कई टेक कंपनियां आगे आई हैं. युवाओं में टीकाकरण को लेकर जागरूक करने के लिए Tinder सामने आया है.
फेमस डेटिंग प्लेटफॉर्म Tinder टीकाकरण पर एजुकेशनल गाइड शेयर करेगा. ये मेंबर को अपने प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस और स्टिकर दिखाने का भी ऑप्शन देगा. ये Tinder के भारतीय मेंबर्स के लिए होगा. मेंबर्स को रिलेवेंट रिसोर्स से भी कनेक्ट किया जाएगा.
नया डिजिटल एजुकेशनल गाइड इन ऐप इंटरएक्टिव रिसोर्स देगा जो आसान से आसान सवालों के भी जवाब देगा. इसमें कई तरह के सवाल को पूछे जा सकते हैं. इसमें ‘वैक्सीन क्या है?’, ‘क्या वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हो सकता है?’ जैसे कई सवाल पूछे जा सकते हैं.
इसमें एक वैक्सीन सेंटर नाम का भी फीचर आने वाला है. ये फीचर WHO और cowin.gov.in से रिसोर्स लेकर यूजर्स को जानकारी उपलब्ध करवाएगा. इससे मेंबर सरकार से अप्रूव वैक्सीन जानकारी ले सकते हैं. इससे पास के वैक्सीनेशन साइट के लिए अपॉइंटमेंट भी बुक किया जा सकता है.
प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल स्टिकर्स भी लाया जा रहा है. इससे मेंबर्स अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखा सकते हैं. वो अपने पोटेंशियल मैच को वैक्सीनेशन के लिए कह सकते हैं. इसके लिए वो नए स्टिकर्स को वैक्सीन सेंटर से अपने प्रोफाइल पर लगा सकते हैं.
इसमें कई तरह के वैक्सीन स्टिकर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसमें “Vaccinated," “Vaxing Soon," “Immunity Together," और “Vaccines Save Lives" जैसे स्टिकर्स रहेंगे. इससे यूजर डेट पर जाने से पहले पार्टनर का वैक्सीनेशन स्टेटस जान सकते हैं और सेफ रह सकते हैं.