बैटल रॉयल गेम BGMI कई तरह के वेपन्स प्लेयर्स को देता है. इसकी मदद से सामने वाले को हराया जा सकता है. SMG और शॉटगन क्लोज रेंज फाइट में काम आते हैं जबकि Sniper लॉन्ग रेंज कॉम्बैट में काफी मदद करता है. यहां पर लॉन्ग रेंज कॉम्बैट जीतने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.
Sniper
लॉन्ग रेंज फाइट के लिए स्नाइपर काफी काम आता है. BGMI में दो तरह के Sniper दिए जाते हैं. इसमें बोल्ट-एक्शन और ऑटोमैटिक स्नाइपर राइफल का ऑप्शन है. बॉल्ट-एक्शन का डैमेज काफी ज्यादा होता है. गेमर्स को अपना प्रीफेरेंस AWM, M24, Kar 98 ऑर्डर में करना चाहिए. अगर बॉल्ट-एक्शन स्नाइपर नहीं है तो फिर ऑटोमैटिक के साथ जाना चाहिए.
अटैचमेंट्स
स्नाइपर में अटैचमेंट्स का काफी ज्यादा महत्व है. इससे लॉन्ग रेंज शॉट्स को और इम्प्रूव किया जा सकता है. स्नाइपर के साथ अगर आफ कंपेनसेटर अटैच करते हैं तो ये आपको रिक्वाइल कंट्रोल करने में मदद करेगा. इससे स्चेबल शॉट्स लिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एक्सटेंडेड मैग और स्कोप का भी यूज जरूर करें.
कवर का यूज करें
स्नाइपर का यूज उस काफी अच्छा होता है जब एनिमी को आपके लोकेशन का पता ना चलें. इसके लिए गेमर्स को ओपन एरिया नहीं बल्कि कोई नेचुरल कवर जैसे पेड़, पत्थर का कवर लेना चाहिए.
पीक एंड फायर
कई गेमर्स इस कंट्रोल को यूज नहीं करते हैं. इसका यूज उस टाइम काफी ज्यादा काम आता है जब आप कवर में हैं और बिना किसी मूवमेंट के आपको एनिमी को देखना है. गेमर्स को लोकेशन बदल-बदल करके शॉट लेना चाहिए ताकि एनिमी को आपके एग्जैट लोकेशन का पता ना चलें.
स्नाइपर ट्रेनिंग मोड
BGMI कई तरह के मोड्स ऑफर करता है. गेमर्स को इसका फायदा उठा कर बैटल रॉयल खेलने से पहले स्नाइपर की ट्रेनिंग लेनी चाहिए. इससे आपके लिए लॉन्ग रेंज में शूट करना आसान होगा.