Free Fire में रैंक पुश करना कई बार रिस्की हो जाता है. ओपोनेंट ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं ऐसे में कई प्लेयर्स कैंपिंग करते हैं. कैंपिंग करने से प्लेयर्स ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर आप Free Fire में रैंक पुश करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सेफ प्ले करने के लिए आपको पैसिव खेलना चाहिए. Free Fire में आप इससे आसानी से रैंक पुश कर सकते हैं. गेम के शुरू में फाइट लेने से आपको बचना चाहिए. आपको बस लूट लेकर अपने लोकेशन को चेंज करते रहना है. गेम के लास्ट में आपके पास एनिमि को खत्म करने के लिए काफी सप्लाई होगा.
गेम में सेफ रहने के लिए हॉट-ड्रॉप जोन में जाने से बचें. इसकी जगह आप किसी सेफ लैंडिग एरिया में उतर कर फाइट ले सकते हैं.
स्नाइपर राइफल का बेहतर यूज करना सीख लें. स्नाइपर राइफल में एक्सपर्ट बनने से आप आसानी से Free Fire में रैंक पुश कर पाएंगे. इससे आप क्लोज रेंज में फाइट लेने की जगह दूर से ही ओपोनेंट को खत्म कर सकते हैं.
रैंक पुश करने के लिए वैसे कैरेक्टर को सेलेक्ट करें जिसके पास हील करने की कैपिबिलिटी हो. हालांकि, मेडिकिट से मदद मिलेगी लेकिन कई बार वो काफी नहीं होते हैं. गन फाइट के दौरान बिना शूट रोके हील करना आपकी काफी मदद करेगा.
Free Fire में रैंक पुश करने का सबसे आसान तरीका है किसी एक्सपीरिएंस वाले टीम के साथ खेलना. अगर आपकी टीम अच्छी है तो आपका रैंक काफी तेजी से ऊपर बढ़ेगा.