Advertisement

टेक न्यूज़

PUBG Mobile से Battlegrounds Mobile में इस दिन तक कर सकेंगे डेटा ट्रांसफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 1/6

Krafton ने PUBG Mobile से Battlegrounds Mobile India में डेटा ट्रांसफर को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले Krafton ने इस सर्विस को कुछ टाइम के लिए बंद करने का ऐलान किया था. इसकी आखिरी डेट 6 जुलाई की ही दी गई थी. अब इसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. 

  • 2/6

इसको लेकर Krafton की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है डेटा को ट्रांसफर अब 9 जुलाई तक कर सकते हैं. इसमें आगे बताया गया कंपनी डेटा ट्रांसफर की सुविधा इसलिए दे रही है ताकि भारत के फैन्स का डेटा सिक्योर रहे. 

  • 3/6

कंपनी के अनुसार ये सस्पेंशन कुछ टाइम के लिए ही किया जा रहा है. इससे पहले Krafton ने कन्फर्म कर दिया है कि डेटा ट्रांसफर करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का टाइम दिया जाएगा. क्रॉफ्टन ने अभी तक क्लियर नहीं किया है कुछ टाइम के लिए ये सर्विस को क्यों बंद हो रही है. 

Advertisement
  • 4/6

डेटा ट्रांसफर फीचर से Battlegrounds Mobile India के प्लेयर्स अपने PUBG Mobile के डेटा को इसमें ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके उनका पुराना अचीवमेंट्स वापस उन्हें Battlegrounds Mobile India में मिल जाएगा. 

  • 5/6

डेटा ट्रांसफर से यूजर PUBG Mobile के सभी डेटा जैसे अचीवमेंट्स रैंक, गेम प्रोग्रेस, इमोट्स, वेपन्स स्किन्स, व्हीकल स्किन्स, टियर प्वाइंट को वापस ले सकते हैं. अगर आपको पता नहीं हैं डेटा ट्रांसफर किस तरह करें तो इसके लिए काफी आसान तरीका है. इसके लिए हम पहले गाइड बना चुके हैं. 

  • 6/6

गेम को 2 जुलाई को भारत में ऑफिशियली लॉन्च किया गया है. ये फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलबध है. गेम का iOS वर्जन भी जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है, हालांकि कंपनी इसके लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement