Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter के इन यूजर्स को भी मिल सकता है Upvote और Downvote बटन, बदलेगा एक्सपीरिएंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 1/6

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर को डाउनवोट नाम दिया गया है. अब इस फीचर को अब ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. टेक ब्लॉगर Jane Manchun Wong के अनुसार कंपनी iOS के लिए डाउनवोट को टेस्ट करने के बाद इसे वेब के लिए भी टेस्ट कर रही है. 

  • 2/6

इसको लेकर ब्लॉगर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें वेब के लिए नए बटन को दिखाया गया है. कंपनी ने इस फीचर को इस साल जुलाई से टेस्ट करना शुरू किया था. ये पहले iOS प्लेटफॉर्म के लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. 

  • 3/6

इस फीचर से आप किसी ट्वीट रिप्लाई को अपवोट या डाउनवोट कर सकते हैं. ट्विटर ने इस फीचर के पायलट को जारी करने के बाद कहा था कि कुछ iOS यूजर्स रिप्लाई के लिए अप या डाउन वोट का ऑप्शन देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

कंपनी ने बताया ये फीचर रिप्लाई के टाइप को समझने के लिए दिया जा रहा है. इससे वो आपके पसंद वाले रिप्लाई को ज्यादा दिखाएगी. ट्विटर ने बताया था कि यूजर्स का डाउनवोट पब्लिक नहीं है जबकि उनके अपवोट को लाइक की तरह दिखाया जाएगा. 

  • 5/6

कंपनी ने ये भी कहा कि डाउनवोट बटन डिसलाइक बटन नहीं है और वोट के नंबर से रिप्लाई के ऑर्डर को चेंज नहीं किया जा सकता है. ये फीचर पब्लिक के लिए कब उपलब्ध होगा इस पर फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. 

  • 6/6

इस फीचर को अभी iOS और वेब वर्जन के लिए ही टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने Spaces फीचर को भी बढ़ाया है. अब कोई भी एंड्रॉयड या iOS यूजर्स Spaces को होस्ट कर सकते हैं. पहले इसके लिए कम से कम 600 फॉलोवर्स होने चाहिए थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement