Twitter पिछले कुछ दिनों से लगातार नए फीचर्स ले कर आ रहा है. हाल ही में कंपनी Twitter Spaces फीचर्स को सभी के लिए शुरू किया है. अब कंपनी एक नया फीचर Tip Jar लेकर आई है. हालांकि ये फीचर अभी लिमिटेड लोगों के लिए है. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए है.
दरअसल ये फीचर Twitter यूजर्स को पैसे कमाने में मदद करेगा. इसके जरिए आप उन ट्विटर अकाउंट्स को टिप दे सकते हैं जिनके कंटेंट आपको पसंद हैं. इस फीचर को सेटअप करने के बाद Twitter हैंडल के फॉलो बटन के बगल में पैसे का आइकॉन बना हुआ दिखेगा. चूंकि मुझे ये फीचर मिल चुका है, इसलिए आपको विस्तार से बताते हैं ये काम कैसे करता है.
इसे कैसे सेटअप करना है वो भी हम बताएंगे, लेकिन इससे पहले बता दें कि इसका उद्देश्य क्या है. कंपनी के मुताबिक ये ट्विटर पर पैसे भेजने और पाने का आसान तरीका है. फिलहाल Tip Jar में Paypal, Bandcamp, Cash App, Pateron और Venmo का ही सपोर्ट दिया गया है. यानी अगर आपको ये फीचर मिला है और आप सेटअप कर रहे हैं तो इन प्लैटफॉर्म पर आपका अकाउंट होना चाहिए तब ही आप पैसे रीसिव कर सकेंगे.
Twitter ने कहा है कि लोगों को इस टिप जार के जरिए जो टिप यानी पैसे लोग देंगे उनमें ट्विटर का कोई हिस्सा नहीं रखेगा. एंड्रॉयड में ये Tip Jar फीचर Spaces में भी काम करेगा जो ट्विटर का लाइव ऑडियो बेस्ड फीचर है और इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है.
Twitter ने कहा है कि ट्विटर प्लैटफॉर्म पर लोग बातचीत करते हैं, इसलिए कंपनी एक दूसरे को सपोर्ट करने के लिए फॉलो, रीट्वीट और लाइक्स से ज्यादा करना चाहती है. इसलिए ही टिप जार की शुरुआत की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि ट्विटर के अंदर लोगों को पैसे दे कर सपोर्ट करने के राह में ये पहला कदम है.
Twitter के मुताबिक फिलहाल ये फीचर लिमिटेड लोगों के साथ टेस्ट किया जा रहा है. ये फिलहाल इंग्लिश में है और आने वाले समय में और भी लैंग्वेज सपोर्ट दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि फिलहाल ये चुनिंदा पत्रकारों, क्रिएटर्स, एक्सपर्ट्स और नॉन प्रॉफिट्स को ये फीचर दिया गया है और जल्द ही इसे ज्यादा यूजर्स के लिए दिया जाएगा.
सेटअप करने के लिए प्रोफाइल एडिट ऑप्शन में जाना है. यहां सबसे नीचे टिप जार लिखा मिलेगा. इसे एनेबल करना है. इसके बाद आपको अपना पेमेंट मेथड एंटर करना है. अब टिप जार फीचर तैयार है. अगर फीचर मिला है तो आपके प्राफाइल के नाम के बगल में ये फीचर दिखेगा और यहां क्लिक करके कोई ट्विटर यूजर आपको पैसा भेज सकता है. आने वाले समय में कंपनी ट्विटर अकाउंट के खास कंटेंट को ऐक्सेस करने के लिए Super Follow भी लाने की तैयारी में है.