Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter ने लॉन्च किया Super Follows फीचर, इतने फॉलोवर्स वाले यूजर्स कमा सकेंगे पैसे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/6

Twitter ने Super Follows फीचर को लॉन्च किया. इस फीचर से यूजर्स सब्सक्राइबर ओनली कंटेंट के लिए पैसे ले सकते हैं. इस फीचर को बुधवार को कंपनी की ओर से जारी किया गया. इस फीचर से कंपनी यूजर्स को पैसे कमाने का मौका दे रही है. 

  • 2/6

Super Follows फीचर के एक्सेस को लिमिटेड रखा गया है. Super Follows को सभी सेटअप नहीं कर सकते हैं. इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर के पास कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए. इसमें यूजर्स सब्सक्रिप्शन चार्ज को 2.99 डॉलर, 4.99 डॉलर और 9.99 डॉलर पर सेट कर सकते हैं.

  • 3/6

इसको यूज करने के लिए लिए 30 दिन में कम से कम 25 ट्वीट होने चाहिए. इसे फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही लिमिटड रखा गया है. इसे फिलहाल अमेरिका और कनाडा के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसके जरिए सब्सक्राइब्ड यूजर्स को आप एक्सक्लूसिव कंटेंट दे सकते हैं.  

Advertisement
  • 4/6

इसको अप्लाई करने के लिए Twitter iOS ऐप पर आपको मेन्यू ओपन करना होगा. इसमें सबसे नीचे आपको मॉनिटाइजेशन का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको सुपर फॉलो का ऑप्शन दिखेगा. इस पर आपको टैप करना होगा. 

  • 5/6

यहां पर आपको एलिजिबिलिटी चेक करना होगा. अगर आप इस फीचर के लिए क्वालिफाई करते हैं तो आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको ये वेरिफाई करना होगा कि आप 18 साल से ज्यादा के हैं. इसके आपको प्रोफाइल कम्पलीट करके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करना होगा. 

  • 6/6

इसके बाद आपको कंटेंट कैटेगरी जैसे आर्ट, कॉमेडी सेलेक्ट करना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन सब्मिट कर देना है. ये अभी साफ नहीं है कि सब्मिट करने के बाद इसके अप्रूवल के लिए कितना इंतजार यूजर्स को करना होगा. माना जा रहा है इस फीचर को जल्द दूसरे देशों में भी जारी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement