Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter Space के लिए बेचे जा सकेंगे टिकट, ऐसे काम करेगा फीचर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
Twitter ticketed space
  • 1/6

Twitter का ऑडियो रूम फीचर Space काफी पॉपुलर हो रहा है. अब कंपनी Space फीचर में Ticketed Space फीचर लेकर आ रहा है. टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और अमेरिका में यूजर्स पेड ऑडियो रूम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Twitter ticketed space
  • 2/6

अगले कुछ हफ्तों के अदंर अमेरिकी यूजर्स पैसे लेकर अपने Space में लोगों को एंटर करने का मौका दे सकते हैं. कंपनी के मुताबिक Ticketed Space यूज करने के लिए शुरुआत में यूजर्स के पास 1,000 फॉलोअर्स होने चाहिए और 30 दिन के अंदर तीन स्पेस होस्ट किए हुए होने चाहिए. यूजर की उम्र 18 साल होनी चाहिए. 
 

  • 3/6

Twitter अमेरिका में पेमेंट्स के लिए Stripe के साथ पार्टनर्शिप कर रही है. कंपनी के मुताबिक यूजर्स को गूगल और ऐपल इन ऐप परचेज के कट के बाद 80% पेमेंट मिलेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप 10 डॉलर का टिकट स्पेस के लिए बेचते हैं तो ऐपल इसका 30% कट रख लेगा और इसके बाद ट्विटर को 7 डॉलर मिलेगा जिसमें से आप और ट्विटर बांट सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

चूंकि इसके लिए Twitter को ट्रांजैक्शन सर्विस रखना होगा और उसे पैसे देने होंगे. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसका खर्चा ट्विटर खुद उठाएगा. 
 

  • 5/6

ट्विटर के मुताबिक Twitter Ticketed Space की शुरुआत छोटे ग्रुप्स के साथ किया जाएगा. इसके बाद इसका स्केल बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने स्पेस के लिए को होस्ट का ऑप्शन भी पेश कर दिया है. होस्ट अपने हिसाब से को-होस्ट भी चुन सकता है ताकि वो फ्री रह सके.
 

  • 6/6

Twitter पिछले कुछ दिनों से लगातार नए फीचर्स ले कर आ रहा है. जल्द ही Twitter Blue फीचर आने वाला है. इसके तहत यूजर्स को खास फीचर्स के लिए सब्सक्रिप्शन फी देनी पड़ सकती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement