साल 2025 की शुरुआत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. सैमसंग से लेकर रेडमी तक तमाम ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. कुछ की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है, तो कुछ की आने वाले दिनों में अनाउंस हो जाएंगी.
बात करें जनवरी महीने की, तो इस महीने पोको, वनप्लस, सैमसंग और रेडमी के फोन लॉन्च होने वाले हैं. इसमें OnePlus और Samsung अपने फ्लैगशिप डिवाइसेस को लॉन्च करेंगे. वनप्लस 13 सीरीज में कंपनी दो फोन्स को लॉन्च करेगी, जबकि Samsung Galaxy S25 सीरीज भी जनवरी में ही लॉन्च होगी.
OnePlus 13 सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च करेगी. दोनों ही फोन्स चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. भारत में ये स्मार्टफोन्स 7 जनवरी को लॉन्च होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 के साथ लॉन्च होंगे.
ये स्मार्टफोन OLED पैनल के साथ लॉन्च होंगे. OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा. वहीं OnePlus 13R में कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देगी. ये दोनों ही फोन्स IP69 रेटिंग के साथ आते हैं. इसमें 24GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.
Redmi 14C भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च करेगी. ये डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 13C का सक्सेसर होगा. ये ब्रांड का सस्ता 5G फोन होगा, जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP रियर कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy S25 सीरीज भी जनवरी में ही लॉन्च होगी. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. इस सीरीज में कंपनी तीन नए फोन्स को लॉन्च कर सकती है. Galaxy Unpacked 2025 में Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra लॉन्च हो सकता है.
इस महीने ही POCO X7 सीरीज भी लॉन्च होगी. कंपनी इस सीरीज को 9 जनवरी को लॉन्च कर रही है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro मॉडल लॉन्च होंगे. ये स्मार्टफोन कम कीमत में पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं. कंपनी इन डिवाइसेस को मिड रेंज बजट में लॉन्च करेगी.