Advertisement

टेक न्यूज़

अगर आप भी करते हैं Google Chrome का यूज तो तुरंत करें इसे अपडेट, सरकारी एजेंसी का अलर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/6

अगर आप Google Chrome ब्राउजर अपने पीसी पर यूज करते हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें. Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन 92.0.4515.131 पर अपडेट कर लें. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है. 

  • 2/6

CERT-In ने इसको लेकर सिक्योरिटी वार्निंग देते हुए कहा कि यूजर्स को अपने Google Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की जरूरत है. ये वार्निंग पीसी Google Chrome यूजर्स को दिया गया है. अभी के Google Chrome में काफी ज्यादा वल्नेरेबिलिटी है. 

  • 3/6

इसका फायदा उठा कर हैकर्स इस पर रिमोट अटैक कर सिस्टम को टारगेट कर सकते हैं. ये वल्नेरेबिलिट Google Chrome के बुकमार्क में हीप बफर ओवरफ्लो एरर, यू ऑफ्टर फ्री एरर इन फाइल सिस्टम API, ब्राइजर UI या पेज इन्फो UI और दूसरे कारणों से है. 

Advertisement
  • 4/6

CERT-In ने बताया कि इसका फायदा रिमोट अटैकर्स उठा सकते हैं. इसके लिए वो क्रॉफ्टेड डॉक्यूमेंट को इन वल्नेरिबिलिटी का फायदा उठा कर एग्जीक्यूट कर सकते हैं. इससे वो आसानी से टारगेटेड सिस्टम पर रिमोट अटैक कर सकते हैं. 

  • 5/6

अभी हाल ही में CERT-In ने ऐपल iPhone और iPad यूजर्स को तुरंत अपने OS को अपडेट करने के लिए कहा था. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर आने वाली ये एजेंसी ने कहा था iOS और iPadOS में एक्टिव वल्नेरिबिलिटी है जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है. 

  • 6/6

CERT-In ने अब गूगल क्रोम के पीसी यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. अगर आपके पीसी में भी गूगल क्रोम है तो इसे तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement