अगर आपके पास iPhone, iPad या Mac है तो आपको तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करने की जरूरत है. Apple ने इसके लिए सॉफ्टवेयर के नए वर्जन के तौर पर नया सिक्योरिटी पैच जारी किया है. इससे वल्नेरिबिलिटी को फिक्स किया जा रहा है जिससे यूजर्स iPhone, iPad और Mac को जेलब्रेक किया जा सकता है.
नए अपडेट के बाद आपका iPhone iOS 14.7.1 वर्जन पर चलेगा. नए अपडेट के बाद आपका iPad iPadOS 14.7.1 और MacBook और iMac macOS Big Sur 11.5.1 पर चलेगा. Apple ने अभी ये नहीं बताया है इन वल्ननेरिबिलिटी को तुरंत पैच करने की जरूरत नहीं है.
ये वल्नेरिबिलिटी काफी टाइम से है. अब माना जा रहा है कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट से iMessage में जीरो-क्लिक वल्नेरिबिलिटी को टारगेट किया जा रहा है. इससे NSO Group के Pegasus को स्पाईवेयर को फोन में सेंध लगाने का मौका मिलता है.
इसको लेकर इस महीने की शुरूआत में एक रिपोर्ट आई थी. iPhone की सिक्योरिटी को लेकर ऐपल की काफी आलोचना की गई थी. Apple ने इसको लेकर कहा था वो iPhone के लिए काफी सेफ एनवायरमेंट देता है. पेगासस अटैक काफी जटिल अटैक है.
अब नए अपडेट के बाद आपका ऐपल आईफोन पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा. अभी ये साफ नहीं है कि इस अपडेट के बाद क्या ये पेगासस जैसे स्पाईवेयर के अटैक से बच पाएगा.
iOS 14.7.1 अपडेट iPhone 6s और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा ये iPod touch 7th Gen के लिए भी उपलब्ध है. अगर आपके पास iPad Pro, iPad Air 2 या लेटेस्ट मॉडल, iPad 5th Gen या लेटेस्ट मॉडल, iPad 4 mini या लेटेस्ट मॉडल है तो अभी iPadOS 14.7.1 अपडेट को डाउनलोड कर लें.