Advertisement

टेक न्यूज़

Valentine's Day 2022: ऑनलाइन ढूंढना है पार्टनर तो भारत में ये 'Dating Apps' करेंगे हेल्प

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/6

Valentine's Day 2022 आने वाला है. इस समय आप पार्टनर खोजने के लिए कुछ डेटिंग ऐप्स की भी मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको कुछ टॉप dating apps के बारे में बता रहे हैं जो आपको इस Valentine पार्टनर खोजने में मदद करेगा. ये ऐप्स भारत में भी यूजफुल है. 

  • 2/6

1. Tinder

Tinder काफी पॉपुलर डेटिंग ऐप है. इसके यूजर्स 190 से ज्यादा देशों में हैं. ये लोगों को उनके च्वॉइस और प्रीफेरेंस के बेस्ड पर नए लोगों से मिलाता है. बाकी सोशल मीडिया ऐप की तरह Tinder भी सेफ है. इसमें हर कोई आपको मैसेज नहीं कर सकता है.

  • 3/6

2. Bumble – Dating, Friends, Bizz

ये ऐप आपको लोगों को सर्च करने की सुविधा देता है. इससे वो बातचीत करके फ्रेंडशिप कर सकते हैं और फिर डेट पर जा सकते हैं. इसमें एक यूनिक रूल है, जिससे फीमेल को ही पहला मूव करना होता है. इसमें वीडियो चैट की भी सुविधा दी गई है. 

Advertisement
  • 4/6

3. OkCupid: Online Dating App

अगर आप सिंगल है और मिंगल होने की सोच रहे हैं तो आप OkCupid ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आपके आसपास के सिंगल लोगों को खोजने में आपकी मदद करेगा. अगर आपको कोई पसंद आता है तो आप आगे बढ़ सकते हैं. 

  • 5/6

4. QuackQuack

ये डेटिंग ऐप मैच, चैट और डेट को लेकर है. इसमें आपको आपके शहर के सिंगल को मैच करने में मदद मिलेगी. इसमें यूजर्स के प्रोफाइल को वैरिफाई किया जाता है फिर वो प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ सकते हैं. 

  • 6/6

5. Aisle – Dating apps for Indians

भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर Aisle भी काफी पॉपुलर है. इसमें आप राइट स्वाइप करके फ्रेंडशिप की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आप बातचीत करके डेट पर जाने का प्लान कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement